Bihar Politics: बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद दहाई सीट भी पार नहीं कर पायेगी. आगामी 15 जनवरी को राजग के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बेतिया पहुुंचे राजग घटक के विभिन्न दलों के प्रवक्ता ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन किया. पत्रकार सम्मेलन में जदयू की ओर से नीरज कुमार, भाजपा की ओर से कुंतन कृष्णन, रालोमो के रामपुकार सिंह, लोजपा रामविलास के राजेश कुमार, हम के श्यामसुंदर शरण ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा नहीं प्रत्याशी पटाओ यात्रा पर हैं.
2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतेगा NDA
पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अब कोई भी कार्यक्रम भाजपा, जदयू, हम या रालोमो के बैनर तले नहीं बल्कि राजग के बैनर तले होगा. राजग का लक्ष्य 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट लाने का है. इसके लिए सभी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटेंगे.
प्रत्याशी पटाओं यात्रा पर हैं तेजस्वी: नीरज
इसी दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि इन दिनो राजद के राजकुमार भी यात्रा पर निकल रहे है. न जाने वे कौन की सी यात्रा कर रहे हैं. यह प्रत्याशी पटाओं यात्रा बनकर रह गया है. लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी चार सीटों पर सीमट गयी थी. अब प्रत्याशी पटाओं आर्थिक उगाही यात्रा पर वे निकले हुए है. उनकी सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला रहा. आज उन्हीं के दल के एक पूर्व मंत्री के ठिकानें पर लगातार छापामारी हो रही है. वैसे उनका तो आदत है कि कोर्ट में हाजरी लगाने का. उन्हें विकास दिखाई दे ही नही रहा है. न जाने वह किन आंखो से देख रहे है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजद का मतलब विनाश
प्रवक्ताओं ने कहा कि एनडीए का मतलब है विकास जबकि राजद का मतलब विनाश है. वक्ताओं ने बताया कि नीतीश कुमार के शासनकाल में क्या हुआ है? यह किसी से छिपा नहीं है. जबकि लालू राबड़ी शासनकाल में क्या हुआ यह भी किसी से नहीं छिपा है. प्रवक्ताओं ने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बड़े बुजूर्गो से पुछे कि लालू राबड़ी शासनकाल में बिहार की क्या हालत थी? यहां अपहरण उद्योग चलता था. लोगो को जंगलराज के खौफनाक चेहरे अपने नयी पीढ़ी को बतानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: बिहार में गाड़ियों के चलान काटने का अब यह तरीका नहीं चलेगा, सीएम नीतीश ने दिया आदेश