रामगढ़ उपचुनाव में मिली हार के बाद पहली बार कैमूर पहुंचे तेजस्वी, बोले- बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं
Tejashwi Yadav: रामगढ़ उपचुनाव में मिली हार के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को कैमूर पहुंचे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को भाजपा पर सियासी हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जो सिस्टम है, उस पर अफसरशाही काबिज हो गई है. प्रदेश को रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं. अपनी यात्रा के क्रम में वह आज कैमूर पहुंचे थे. यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दूल्हा कोई नहीं है और न चेहरा है. वह अभी भी पिछलग्गू बनी हुई हैं.
RJD ने कभी नहीं किया EWS का विरोध: तेजस्वी
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हम लोगों ने ईडब्ल्यूएस का कभी विरोध नहीं किया था. उस समय भी हम लोगों ने एक चीज मांगी थी कि ईडब्ल्यूएस में जो भी गरीब लोग हैं, उन लोगों के लिए भी एक कोटा होना चाहिए. दूसरी बात है कि हम लोगों ने ईडब्ल्यूएस को नहीं हटाया था. हम लोगों ने 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस के साथ 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पूरी क्यों नहीं करवा रहे NDA के नेता
तेजस्वी यादव ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भी सत्ताधारी दलों को घेरते हुए कहा कि सबसे ज्यादा वोट बिहार से मिलता है. तीन बार से यहां से ज्यादा सीटें एनडीए को जाती रही हैं. बिहार से कई केंद्रीय मंत्री हैं. नीतीश कुमार भी सरकार में हैं, अब विशेष राज्य के दर्जे की मांग पूरी क्यों नहीं करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के एनडीए सांसदों, मंत्रियों का बिहार में एक काम गिना दो, बिहार के लिए इन्होंने क्या किया? शायद बिहार के लोगों को पता भी नहीं होगा कि यहां कितने केंद्रीय मंत्री हैं.