तेजस्वी यादव का बिहारवासियों के नाम पत्र, 2025 में बदलाव की दी बड़ी उम्मीद, जानें और क्या कहा
Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नववर्ष 2025 के अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक पत्र लिखा.
Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नववर्ष 2025 के अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए एक भावनात्मक पत्र लिखा. उन्होंने इस पत्र में बिहार के विकास और परिवर्तन का वादा किया. तेजस्वी यादव ने लिखा, “साल 2025 बिहार के बदलाव और नव निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.”
नए साल पर तेजस्वी का बिहारवासियों से वादा
उन्होंने कहा कि यह वर्ष बिहार को राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का संकल्प है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास का कोई स्पष्ट विजन नहीं रखती और रचनात्मक रूप से दिवालिया हो चुकी है.
नई सरकार आने पर जनता के हित में कई योजनाओं का वादा
तेजस्वी यादव ने बिहार में नई सरकार आने पर जनता के हित में कई योजनाओं का वादा किया. उन्होंने कहा कि हर घर से स्मार्ट मीटर हटाए जाएंगे, 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कृषि आधारित उद्योगों और इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, जेसीबी की टक्कर से एक नाबालिक की मौत, दूसरा घायल
तेजस्वी ने दिखाया विकास का नया विजन
महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे, जबकि विधवाओं और बुजुर्गों की पेंशन ₹1500 तक बढ़ाई जाएगी. साथ ही, सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खत्म करने का भरोसा दिलाया.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परीक्षा निष्पक्ष होगी, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा, और बिहार को शिक्षा, स्वास्थ्य, और कृषि में नंबर वन बनाने का लक्ष्य रखा जाएगा. अंत में, उन्होंने जनता से एकजुट होकर भाईचारे और विकास की इमारत खड़ी करने का आह्वान किया.