24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव सूर्य महोत्सव: अभिजीत ने लालू-राबड़ी के लिए गाया.. तुम दिल की धड़कन में… कहा- खिलाया था कटहल की सब्जी

तुम दिल की धड़कन हो...बाहों में आ जाओ गुनगुनाते हुए अभिजीत ने गीत लालू जी और राबड़ी देवी को समर्पित किया. कहा कि आज भी उन्हें याद है कि राबड़ी जी ने उन्हें कटहल की सब्जी खिलायी थी. बड़ी बात यह है कि इस गीत को अभिजीत के साथ तेजस्वी और मंत्री आलोक मेहता ने भी आवाज दी. इस पर दर्शक उत्साहित हो गये.

तुम दिल की धड़कन हो…बाहों में आ जाओ गुनगुनाते हुए अभिजीत ने गीत लालू जी और राबड़ी देवी को समर्पित किया. कहा कि आज भी उन्हें याद है कि राबड़ी जी ने उन्हें कटहल की सब्जी खिलायी थी. बड़ी बात यह है कि इस गीत को अभिजीत के साथ तेजस्वी और मंत्री आलोक मेहता ने भी आवाज दी. इस पर दर्शक उत्साहित हो गये. तेजस्वी ने कहा कि प्यार देने के लिए धन्यवाद औरंगाबाद. अभिजीत ने इसके बाद कई चर्चित गीतों को आवाज दी. जब भी कोई लड़की देखूं, मेरा दिल….कोई हीरो यहां कोई जीरो यहां…..

कंवल तनुज का युवाओं ने किया भव्य स्वागत

औरंगाबाद में डीएम रह चुके पर्यटन विभाग के सचिव कंवल तनुज का महोत्सव के दौरान युवाओं ने भव्य स्वागत किया. सेल्फी लेने वालों की कतार लग गयी. ज्ञात हो कि कंवल तनुज ने औरंगाबाद जिले के विकास में अहम भूमिका निभायी थी. हजारों छात्रों को पढ़ाई के लिए उन्होंने प्रेरित किया.

विभिन्न विभागों ने लगायी प्रदर्शनी

देव सूर्य महोत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगायी गयी है. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, बाल विकास परियोजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, मध निषेध व उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, क़ृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इन स्टॉल पर तैनात कर्मी अपने विभाग से जुड़ी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया. इससे लोग काफी प्रभावित दिखे.

फिर उठी देव में मेडिकल कॉलेज की मांग

महोत्सव में एक बार फिर से देव में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की मांग उठी. सदर विधायक आनंद शंकर ने उपमुख्यमंत्री के सामने देव में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि काफी समय से देव के लोग मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे हैं, पर अबतक लोगों की मांग पूरी नहीं हुई. इस पर पहल करनी चाहिए. साथ ही विधायक ने देव-अंबा रोड की मरम्मत की मांग उठायी. नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू ने कहा कि बहुत ही ख़ुशी की बात है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में देव महोत्सव का आगाज हुआ हुआ है. बिहार सरकार पर्यटन स्थालों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.

पर्यटन के क्षेत्र में होगा विकास, बढ़ेगा राजस्व : निदेशक

पर्यटन विभाग के निदेशक कंवल तनुज ने कहा कि बिहार में पर्यटन के विकास की रूप रेखा तैयार है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. सोनपुर मेले से 532 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. बिहार में अंतरराष्ट्रीय लेवल की व्यवस्था की जा रही है. यहां गोवा से भी अधिक पर्यटन की संभावना है.

डीएम, एसपी समेत 60 से अधिक पदाधिकारी रहे तैनात

सूर्य महोत्सव के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वपना जी मेश्राम, डीडीसी अभयेंद्र मोहन सिंह, एसडीओ विजयंत सहित 60 अधिकारी और 500 पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात है. पुलिस बालों में जिला पुलिस बल, एसटीएफ व सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. महोत्सव को लेकर इस बार काफी भव्य सजावट किया गया है. डीएम ने कहा कि महोत्सव में आम दर्शकों की सुविधा का खासा ध्यान दिया जा रहा है. देव सूर्य महोत्सव में आये दर्शकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. दर्शकों के लिए महोत्सव स्थल के बाहर अस्थायी शौचालय का निर्माण करवा गया है. ताकि, लोगों को परेशानी नहीं हो सके. इसके साथ-साथ पेयजल के लिए व्यवस्था की गयी है.

समय से पहले कार्यक्रम समाप्त होने पर दर्शकों में नाराजगी

देव महोत्सव के पहले दिन अभिजीत भट्टाचार्या का कार्यक्रम हुआ. जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति का समय रात 9 बजे तय किया गया था लेकिन कार्यक्रम 8 बजे से समाप्त हो गया. जैसे ही मुख्य अतिथि यानी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कार्यक्रम से निकले वैसे ही एक- दो गीतों के बाद अभिजीत ने कार्यक्रम को समाप्त कर दिया. डीएम ने मोमेंटो देकर कलाकार को सम्मानित किया साथ ही कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. इससे दर्शकों में काफी नाराजगी दिखी. तय समय से पहले कार्यक्रम समाप्त होने के कारण दर्शक निराश थे. दर्शकों का कहना था कि अभी थोड़ी देर और कार्यक्रम करना चाहिए था. कुछ दर्शक तो तुरंत पहुंचे ही थे कि कार्यक्रम बंद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें