9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव की बिहार पुलिस को नसीहत, बोले- मित्रतापूर्ण व्यवहार से बढ़ेगा लोगों का पुलिस पर विश्वास

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुले मंच से बिहार पुलिस को नसीहत दी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आम जनता से पुलिस का व्यवहार मित्रतापूर्ण होना चाहिए. आज जनता पुलिस को देखकर भागती है और डरती है.

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुले मंच से बिहार पुलिस को नसीहत दी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आम जनता से पुलिस का व्यवहार मित्रतापूर्ण होना चाहिए. आज जनता पुलिस को देखकर भागती है और डरती है. पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े तबके को भी पुलिस के सामने आने में डर नहीं लगना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि आप उनसे मित्रता पूर्ण व्यवहार रखें.

जांच में मदद मिल सकेगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में आम लोग पुलिस को देखकर भागने लगते हैं. मित्रता वाला संबंध होगा तो लोगों को पुलिस पर उम्मीद और विश्वास बढ़ेगी. जिससे जांच में मदद मिल सकेगी. आज भी दलित समाज के लोग थाने पर आने से कतराते हैं, जबकि अपने अनुशासन को लेकर पुलिस जानी जाती है. मित्रता वाला भाव रहे तो लोगों का विश्वास पुलिस के ऊपर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कई बार तो सुनने में आता है कि पुलिस में खाने का मेस अलग-अलग जातियों में बंटा रहता है, जो गलत है. आपसी मिलाप बहुत जरूरी है. इससे पुलिस संगठन और मजबूत होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि आपकी सारी मांगों को हमने सुना है. माननीय मुख्यमंत्री से बात करके उन मांगों को पूरा कराने की कोशिश करेंगे.

आरएसएस के एजेंडे को लागू किया जा रहा

वही, पत्रकारों से बात करते हुए मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नेहरू म्यूज़ियम का नाम बदला जा रहा है. ये लोग पूरा इतिहास बदलना चाहते हैं. अमन चैन को छिनना चाहते हैं. लोक सभा चुनाव से पहले आरएसएस के एजेंडे को लागू किया जा रहा है. देश को तोड़ने और एक दूसरे को लड़ाने का काम हो रहा है. आरएसएस का अपना एजेंडा है. काम से मतलब नहीं है. ये लोग देश को तोड़ना चाहते हैं. एक दूसरे के प्रति घृणा कराना चाहते हैं. ये लोग केवल राजा की तरह राज करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel