10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tejashwi Yadav ने जहानाबाद में फिर कहा महागठबंधन में सब कुछ ठीक, ड्यूटी से गायब चिकित्सकों को चेताया

Tejashwi Yadav सोमवार को जहानाबाद में आयोजित मुन्द्रिका सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है. मगर भाजपा और मीडिया के द्वारा लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है. लोगों को इससे सावधान रहने की जरूरत है.

Tejashwi Yadav सोमवार को जहानाबाद के नौरू गांव में आयोजित मुन्द्रिका सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. वहां एक पत्रकार ने तेजस्वी से सवाल किया कि जीतन राम मांझी आपके साथ बैठे हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार देशहीत में भाजपा में फिर से जाते हैं तो हम उसके साथ है. इसका क्या मतलब है. इसपर तेजस्वी यादव ने साफ किया कि महागठबंधन में सब कुछ सही है. किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. महागठबंधन ने उल्टा भाजपा को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी हमारे अभिभावक हैं, हम उनके नेतृत्व में साथ आगे बढ़ रहे हैं.

ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों की खैर नहीं

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां कागज पर चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. मगर वो साल या छह महीने में एक या दो बार अस्पताल में जाते हैं. ऐसे गायब रहने वाले चिकित्सकों की हमने सूची बनायी है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों के अनुपस्थित होने के लेकर स्पष्टिकरण मांगा गया है. साथ ही, अखबारों में विज्ञापन भी दिया गया है. मिशन 60 अस्पतालों को एक टास्क दिया गया है कि आप बेहतर काम करें, जो नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई होगी. कोई मिशन 60 दिनों में पूरा नहीं होता है. मगर ये टार्गेट है. हमारा है कि जिस जिला के अधिकारी काम करेंगे उनको प्रोमोट करेंगे नहीं तो रिप्लेस किए जाएंगे.

‘जनता ने जो विश्वास दिखाया वो टूटेगा नहीं’

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेतृत्व में बिहार में असली विकास होगा. जनता ने जो विश्वास जताया है किसी हाल में टूटेगा नहीं. महागठबंधन के सभी नेता और सभी लोग साथ हैं. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, अब्दुल बारी सिद्दकी, मंत्री सुरेंद्र यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, विधायक सतीश दास, बागी कुमार वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें