19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव, कर्पूरीग्राम थाने का किया उद्घाटन

बिहार की राजधानी पटना में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की सभी पार्टियां अपनी तरह से उनकी जयंती मना रही है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमलोग उनकी विचारधारा को आगे लेकर चल रहे हैं.

पटना. आज 24 जनवरी दिन मंगलवार को पूरे बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जा रही है. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री के साथ मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म स्थल कर्पूरीग्राम पहुंचे. यहां पर नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कर्पूरी ठाकुर जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनकी काफी भूमिका रही. उन्होंने बिहार के विकास के लिए हर तरह से काम किया. उनके काम की चर्चा हम हमेशा लोगों के बीच करते हैं.

सीएम ने कर्पूरीग्राम थाने का किया उद्घाटन

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर सीएम ने कर्पूरीग्राम थाने का उद्घाटन किया. इस थाने में समस्तीपुर प्रखंड की दस पंचायत को शामिल किया गया है. इस थाने के अधीन कर्पूरीग्राम के अलावा आधारपुर, बाघी, कोण बाजितपुर, बेला, सिंघिया खूर्द, नीरपुर, पूनास, शंभूपट्‌टी व विक्रमपुर बांदे पंचायत को शामिल किया गया था. बता दें कि मुफस्सिल थाने का इलाका बड़ा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी. आपराधिक घटना की सूचना पर पुलिस की टीम काफी विलंब से पहुंच पाती थी. सीएम ने कहा कि पटना में कार्यक्रम होता ही है. इसके साथ-साथ हमलोग इनके गांव भी आते हैं. इनके प्रति आदर का भाव रहा है. गरीब तबके के लिए काम किया.

Also Read: Karpuri Thakur Jayanti: गरीबों की आवाज बन कर उभरे थे कर्पूरी ठाकुर, जीतने के बाद कभी नहीं हारे विधानसभा चुनाव
पटना में जननायक को नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

पटना में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की सभी पार्टियां अपनी तरह से उनकी जयंती मना रही है. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, तो उस समय वो शोषित, पीड़ित और दलितों को आगे बढ़ाने का काम किया था. जिस तरह से उन्होंने बिहार का विकास किया, उससे बिहार काफी आगे बढ़ा था. हमलोग उनकी विचारधारा को आगे लेकर चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें