‘हमने सुना है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव दु:खी है’, जानिए BJP नेता ने क्यों कही यह बात ?

‍‍Bihar politcs: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार में सियासी पारा हाई है. अमित शाह के दौरे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की दोनों की अअपनी डफली, अपना राग है. इन सब के बीच बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू समेत तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 7:51 PM

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शुक्रवार को दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री का दौरा तो सीमांचल का है, लेकिन दौरे की सियासी उमस राजधानी पटना में है. अमित शाह के दौरे को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर चढ़ा हुआ है. दौरे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की अअपनी डफली, अपना राग है. जहां बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह के दौरे को नफरती दौरा करार दिया. वहीं, बीजेपी के वरीय नेता लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत राजद प्रमुख लालू यादव पर भी निशाना साधा.

‘हमने सुना है, लालू-तेजस्वी दु:खी है’

अमित शाह के दौरे को नफरती दौरा करार देने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मैंने सुना है कि लालू जी, नीतीश जी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी परेशान हैं, उनकी परेशानी की वजह यह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार क्यों आ रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या देश के गृहमंत्री को अब बिहार आने के लिए लालू-तेजस्वी से वीजा लेना पड़ेगा.

‘जनता के लिए करते रहेंगे काम’

अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बिहार भारत का अंग है. यहां आने का सबको अधिकार है. एक साधारण आदमी से लेकर प्रधानंत्री तक को देश में कहीं भी आने जाने का अधिकार है. फिर गृहमंत्री के दौरे को लेकर परेशानी क्यों. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी परेशान हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार क्यो आ रहे हैं. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हमलोग जनता के लिए अनवरत कार्य कर रहे हैं. इसलिए महागठबंधन के लोगों से कहूंगा कि बिहार में कौन आ-जा रहा है. इसपर सवाल उठाने के बजाय लोगों की भलाई के लिए काम करें.

‘गुस्से में है जनता’

रविशंकर प्रसाद ने बिहार की सरकार को अवसरवादी करार देते हुए आगे कहा कि इस गठबंधन से बिहार की जनता परेशान है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हम प्रदेश में अपने संगठन का और विस्तार करेंगे. हम बिहार के कोने कोने में जाएंगे. लोगों को बताएंगे कि यह एक ऐसा अवसरवादी गठबंधन है.बिहार में हम जाएंगे, घूमेंगे, काम करेंगे और साथ ही बिहार की जनता को ये भी बताएंगे कि हम आपके साथ खड़े हैं.

‘कई लोग व्यापार समेटने की सोच रहे’

बीजेपी नेता ने अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बिहार खौफ का माहौल बन गया है. अपराध बढ़ रहे हैं. रोज हमले हो रहे हैं. रंगदारी वसूली जा रही है. रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या इससे बिहार में पूंजी निवेश होगा क्या. मुझे तो सुनने में आया है कि यहां से कई लोग अपना व्यापार समेटने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version