बिहार में अमित शाह के एंट्री से पहले तेजस्वी यादव ने किया तीखा सवाल, ‘बजट में बिहार के लोगों को क्यों ठगा’
Amit Shah in Bihar: बिहार में सियासी पारा अपने चरम पर है. एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री बिहार के पश्चिमी चंपारण में बड़ी रैली और राजधानी पटना में किसानों को संबोधित करेंगे. वहीं महागठबंधन भी अपनी ताकत दिखाने के लिए पूर्णिया में उतर रही है. इस बीच तेजस्वी यादव ने अमित शाह से तीखा सवाल पूछ दिया है.
Amit Shah in Bihar: बिहार में शनिवार को सियासी पारा अपने चरम पर है. एक तरफ जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के पश्चिमी चंपारण में बड़ी रैली और राजधानी पटना में किसान समागम को संबोधित करेंगे. वहीं, महागठबंधन भी अपनी ताकत दिखाने के लिए पूर्णिया में उतर रही है. इस बीच तेजस्वी यादव ने अमित शाह से तीखा सवाल पूछ दिया है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताए कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा और बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है,बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी.
‘देश में केवल नफरत फैला रही भाजपा’
बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी रैली से पहले भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का देश में एक ही काम है, समाज में नफरत फैलाना और दंगे कराना. वहीं दूसरी ओर हम अमन-चैन का संदेश देंगे. आज हम जनसभा कर रहे हैं और लाखों लोग आने वाले हैं. अब चूकी अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो उनको जनता को ये बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. बिहार को विशेष पैकेज की सहायता क्यों नहीं मिली. बिहार से जो ट्रेनें चल रहीं थी उसे भी केंद्र सरकार बंद कर रही है. रेलवे का तो बजट ही खत्म कर दिया. लेकिन आपने बिहार को बजट में क्या दिया.
अमित शाह की रैली के बाद सीएम ने किया था जनसभा का ऐलान
तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह ने पूर्णिया में रैली की थी. तब ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसी जगह अपनी जनसभा का ऐलान किया था. हमलोग सब वहां जूट रहे हैं. हम सभी अपनी बातों को रखेंगे. कार्यक्रम में लाखों लोग आ रहे हैं. अब बीजेपी को बताना होगा कि बिहार की जनता ने इतना एमपी जीताकर केंद्र में भेजा था. ये लोग बिहार में क्या काम कर रहे हैं. लोगों को केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. बिहार के लिए किसी ने काम किया है.
महागठबंधन से डर गयी भाजपा: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार और हमलोग साथ आ गए हैं. ऐसे में भाजपा खेमें में डर होना स्वभाविक है. अब बिहारी काम करेगा. अब बिहारी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगा. इसलिए अमित शाह बिहार आ रहे हैं. मगर इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार की जनता ने मन बना लिया है.