प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार आ रहे हैं. अररिया और मुंगेर में पीएम की जनसभा होनी है. भाजपा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी की है. वहीं दूसरी ओर बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान भी हो रहा है. इस बीच पीएम के बिहार आगमन से ठीक पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है. तेजस्वी यादव ने पीएम पर हमला करते हुए उनसे 7 सवाल किए हैं.
तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना..
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पीएम मोदी के बिहार आगमन और जनसभाओं को लेकर उन्हें निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नकारात्मक बातें तथा जुमलों की बारिश करने बिहार आ रहे हैं. बिहारवासियों की ओर से पीएम से कुछ सवाल उन्होंने पूछे हैं. तेजस्वी ने लिखा कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में इन सवालों का जवाब जरूर देंगे.
तेजस्वी यादव ने किए ये 7 सवाल..
𝟏. मोदी जी, आप बिहारवासियों से वोट बिहार की किस कार्य, डिलीवरी और उपलब्धि पर मांग रहे है?
𝟐. मोदी जी आप बिहार आकर नौकरी-रोजगार, छात्र-नौजवान, कृषि-पलायन, किसान-मजदूर, गाँव-गरीब, शिक्षा-चिकित्सा एवं स्कूल और अस्पताल की बात क्यों नहीं करते? 𝐖𝐡𝐲 𝐝𝐨𝐧’𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐯𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫? कृपया जवाब दें?
𝟑. बिहार ने आपको 𝟐𝟎𝟏𝟒 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟏 तथा 𝟐𝟎𝟏𝟗 में 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहारियों को यह क्यों नहीं बताते कि आपने बीते 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया?
𝟒. बिहार जानना चाहता है कि बिहार की तुलना में गुजरात छोटा प्रदेश होने तथा वहाँ कम संसदीय सीटें होने के बावजूद विगत 𝟏𝟎 वर्षों में आपने गुजरात में कितनी फैक्ट्री लगवाई? गुजरात में कितने स्टेडियम बनवाएँ? गुजरात में कितने नए शहर बसाए? गुजरात में कुल कितने लाख करोड़ का निवेश लाए? गुजरात के कितने उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया?
𝟓. प्रधानमंत्री जी, देश के सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार आकर भी आप युवाओं के मुद्दे और समाधान जैसे उद्योग, विकास-निवेश, रोजगार और नौकरी की बात नहीं करते तो फिर किसलिए आप बिहारवासियों से वोट माँगने आते है?
𝟔. बिहार आकर ही आप सबसे अधिक नकारात्मक बातें क्यों करते है जबकि 𝟏𝟓 वर्षों से 𝐁𝐉𝐏 बिहार सरकार में बड़े सहयोगी दल के रूप में सम्मिलित है?
𝟕. मोदी जी आपकी सरकार, आपकी पार्टी, आपके नेता व प्रत्याशी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? ये दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?