24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: लालू की पसंदीदा दुकान पर काफिला लेकर पहुंचे तेजस्वी, पान खाने के बाद चौरसिया समाज को दी बड़ी सौगात…

tejaswi yadav paan shop मौर्या कम्प्लेक्स स्थित राजधानी पान पैलेस को पटना का सबसे वीआईपी पान दुकान माना जाता है. यह पान के शौकीनों का सबसे पसंदीदा ठिकाना है. यहां से कई पॉलिटिकल लोगों के घर पर पान की सप्लाई की जाती है.

पटना के मौर्या कम्प्लेक्स स्थित राजधानी पान पैलेस (patna rajdhani paan shop) से लालू परिवार का पुराना रिश्ता रहा है. राजद प्रमुख लालू यादव जब मुख्यमंत्री रहे थे तो उनका काफिल अक्सर इस दुकान के सामने रूका करता था. कहा जाता है कि लालू यादव के सीएम रहते या उसके बाद भी एक अणे मार्ग में यहीं से पान जाता था. लेकिन, बीमारी की वजह से लालू यादव अब नहीं के बराबर पान खाते हैं. गुरुवार को लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यहां पर पान खाने पहुंचे.

मौर्या कम्प्लेक्स स्थित राजधानी पान पैलेस को पटना का सबसे वीआईपी पान दुकान माना जाता है. यह पान के शौकीनों का सबसे पसंदीदा ठिकाना है. यहां से कई पॉलिटिकल लोगों के घर पान की सप्लाई की जाती है.

तेजस्वी ने चौरसिया समाज को दी बड़ी सौगात

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पान खाने के बाद चौरसिया समाज के लोगों के लिए एक बड़े सौगात की घोषणा करते हुए कहा कि चौरसिया समाज के लिए हमलोग बिदुपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ला रहे हैं. जो कि पहली बार बन रहा है. कृषि विभाग ने तय किया है कि चौरसिया समाज के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी.. देखिए वीडियो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें