पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सबसे पहले तेजस्वी यादव ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर सम्राट चौधरी को बधाई दी. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि सम्राट चौधरी राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में भी रहे हैं. ऐसे में उनसे नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करने की अपेक्षा है. इस पर सम्राट चौघरी ने कहा कि राजनीति में कब किसके साथ क्या होगा. यह किसी को पता नहीं है.
तेजस्वी यादव के तंज पर सम्राट चौधरी ने कहा कि दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो सियासी तुफान का दंश झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता. इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सम्राट चौधरी अभी दलदल में हैं. इसके बाद बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि आप चिंता नहीं करे. 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में इसी दलदल में कमल खिलेगा.
मंत्री विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बीते कल तक उनको इस बात का पता नहीं था. राष्ट्रीय पार्टी में कब किसका नाम कट जाए और जुट जाए, पता नहीं होता. सम्राट अब नेता प्रतिपक्ष हो गए है इसके लिए बधाई. इससे पहले विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर घेरने का काम विरोधी दल करेगा. बीजेपी के 23 सदस्य हैं और 2 निर्दलीय का समर्थन भी है. सम्राट ने कहा कि तेजस्वी यादव समाजवादी हैं तो उनको बताने की जरूरत है कि समाजवाद की राजनीति में उनके परिवार की क्या अहमियत और योगदान है.