बिहार निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर हंगामा कर रहे BJP को तेजस्वी यादव ने लताड़ा, जानें क्या कुछ कहा

Tejashwi Yadav: बिहार निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे को लेकर हमलावर बीजेपी को तेजस्वी यादव ने जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि आरक्षण तो है ही, बीजेपी लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 6:54 PM

Tejashwi Yadav: बिहार निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे को लेकर हमलावर बीजेपी नेताओं पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि केंद्र में बैठी सरकार, विपक्षी दलों को समाप्त करना चाह रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘आरक्षण तो है ही, समाप्त कहां हुआ है. बीजेपी के नेता सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगे है.’

बेवजह प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के नेता

निकाय चुनाव में आरक्षण के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगे है. आरक्षण तो है ही, समाप्त कहां हुआ है. हमलोग तो आरक्षण के पक्षधर हैं. बीजेपी केवल लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. इसी वजह से उनके (BJP) के नेता इस तरह का धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव ने उक्त बातें दिल्ली जाने से पूर्व कही थी.

IRCTC केस मामले में मिली बड़ी राहत

बता दें कि तेजस्वी यादव आज मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए दिल्ली गए हुए थे. यहां कोर्ट ने उनकी जमानत को बरकरार रखा. कोर्ट ने तेजस्वी से पूछा कि क्या डिप्टी सीएम रहते हुए ऐसे बयान देने चाहिए ?..इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम आपकी जमानत को रद्द नहीं कर रहे हैं. आगे से जनता से कुछ बोलें तो शब्दों का सही चयन करें.

तेजप्रताप ने जताई खुशी

वहीं, सीबीआई कोर्ट से तेजस्वी यादव को राहत मिलने पर उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा है और बिहार की जनता का आशीर्वाद है. हम अपने काम में लगे हुए हैं. बिहार के विकास के पथ पर अग्रसर करने का कार्य किया जा रहा है. विरोधी तो हमारे ऊपर शुरू से लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version