खेला अभी बाकी है, खत्म हो जाएगी जदयू, जो मैं कहता हूं, वह करता हूं, सत्ता परिवर्तन के बाद भड़के तेजस्वी यादव

बिहार में सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर राजद नेता तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है, रुकिए खेल अभी बाकी है.

By Anand Shekhar | January 28, 2024 4:56 PM
an image

बिहार में सत्ता परिवर्तन और नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर राजद नेता तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है, रुकिए खेल अभी बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार एक थके हुए सीएम हैं. मैं आपको लिखित में बता सकता हूं कि 2024 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू खत्म हो जाएगी. जनता हमारे साथ है.

जनता हमारे साथ है : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पाला बदलने से न हम उत्साहित हैं न ही हम में नाराजगी है. हम धैर्य से काम लेंगे. हम जनता के बीच जायेंगे. जनता हमारे साथ है. हमने गठबंधन धर्म का बहुत संयम से पालन किया. हम किसी मकसद से नीतीश कुमार के साथ गये थे. हमने इसे पूरा करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सारा काम राजद ने किया.

17 साल बनाम सत्रह महीने का मामला : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 साल बनाम सत्रह महीने का मामला है. वह भाजपा के साथ सत्रह साल रहे. कुछ नहीं कर पाये. हमारे साथ आते ही हमने उनसे काम कराए. मात्र सत्रह महीने में साढ़े तीन लाख से अधिक नौकरियां दिलायी गयीं. हमारी वजह से भारी संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे गये. इससे पहले जदयू और भाजपा के कार्यकाल में क्या ऐसा हुआ था? तेजस्वी ने कहा कि उनके पास विकास का कोई विजन नहीं है

सबसे अधिक 79 विधायक राजद के : तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि हमारे समय में शिक्षा में नौकरी दी गयी. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का प्रबंध किया गया. राजद के पास जितने भी विभाग थे, मसलन आइटी पॉलिसी, खेल पॉलिसी और उद्योग पॉलिसी आदि लायी गयीं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हमारे सबसे अधिक 79 विधायक राजद के हैं. हमारे विभागों में काम हुआ है तो हम क्रेडिट क्यों न लें. क्रेडिट लेना हमारा हक है.

जनता जवाब देगी : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक लाख से अधिक नौकरियों के प्रस्ताव हैं. जिसमें आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां भी शामिल हैं. आरोप लगाया कि कि जदयू के नेता इन प्रस्तावों को कैबिनेट में ही नहीं लाने दे रहे थे. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़ी उम्मीदों से हम लोगो ने सरकार बनायी थी. हम लोग अपने विकास के विजन पर काम करते रहेंगे. गठबंधन तोड़ने वाले नेताओं को जनता जवाब देगी.

Also Read: बिहार में गिरी महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
Also Read: नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता को दिया धोखा, सियासी हलचल पर बोले औवेसी

Exit mobile version