तेजस्वी यादव बीजेपी पर हुए हमलावर, कहा-अश्विनी चौबे को दिल्ली में डर नहीं लगता, जहां है बिहार से अधिक अपराध दर

बिहार में रामचरित मानस पर चल रही राजनीति जहां हर रोज गर्म होती जा रही है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जदयू और राजद के बीत कलह के सारे कयासो पर विराम लगा दिया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. काम करना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 9:40 PM

बिहार में रामचरित मानस पर चल रही राजनीति जहां हर रोज गर्म होती जा रही है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जदयू और राजद के बीत कलह के सारे कयासो पर विराम लगा दिया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. काम करना चाहते हैं. हम सभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही महागठबंधन बना है. आगे काम करता रहेगा. महागठबंधन के नेता केवल लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव हैं.

मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि जनता केवल लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ है. बाकी बयानवीरों के बयान से कुछ नहीं होता है. जिसे जो बयान देना है, वह देते रहें. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने भाजपा पर तंज कसा कि हमें पता है कि वह लोग क्या कर सकते हैं? वह लोग डरे हुए हैं. तेजस्वी ने भाजपा नेता अश्विनी चौबे के असुरक्षा से जुड़े बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में 17 साल तक सरकार में रही, तब डर नहीं लगा. उन्हें दिल्ली में डर नहीं लगा? जहां अपराध की दर बिहार से कहीं ज्यादा है. हालांकि मुझे नहीं पता है कि वह रोये हैं कि नहीं. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी से जुड़े सवाल पर कहा कि मैं उनकी किसी बात का उत्तर नहीं देना चाहता हूं.

जदयू नेता नीरज कुमार और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग के बारे में उन्होंने कहा कि ट्विटर पर कोई बोलता है तो अच्छी बात है. गौरतलब है कि इससे पहले महागठबंधन के स्वास्थ्य पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने साफ कहा था कि टीवी पर आने वाले प्रवक्ता क्या बोल रहे हैं, इससे ज्यादा जरूरी है कि पार्टी के नेता क्या कह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version