राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष दुबई की यात्रा से लौट आए हैं. विेदेश से आते ही उन्होंने बिहार की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला. बुधवार कोे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सत्ता रूढ़ दल द्वारा सरकारी बंगले से एसी, टोटी और सोफा ले जाने के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हास्यापद है. हंसी आती है…बीजेपी को आरजेडी और तेजस्वी से डर लगता है. वो हमारी इमेज को खराब करना चाहते हैं. तेजस्वी ने जो कहा वो किया है. हमने नौकरी की बात की थी तो नौकरी दी है. ये लोग घबराहट में हमारे चरित्र को किसी तरीके से खराब करना चाहते हैं.
हम तो कह रहे ED, CBI से जांच करवा लें- तेजस्वी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी बिहार में अपने बदौलत सत्ता में तो आ सकती है. लेकिन वो चाहते हैं कि तेजस्वी को बदनाम कर सत्ता में आ जाए तो यह होने वाला नहीं है. हम तो चैलेंज कर बोलते हैं कि ईडी, सीबीआई से जांच करवा लें. बिना प्रमाण के कोई भी आरोप लगा रहा है. कोई भी ऐरू-गैरू आकर बयान दे देता है और आप लोग भी किसी के बयान को चला देते हैं. ये ठीक नहीं है. सत्यापित करके चीजों को पेश करना चाहिए.
तारकिशोर प्रसाद से पूछिए वह क्या-क्या लेकर गए- पूर्व डिप्टी सीएम
बंगले में तोड़फोड़ के आरोप पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे पास वीडियो रिकॉर्डिंग है. जब हम शिफ्ट किए उस वक्त का भी और जब छोड़े थे उस वक्त का भी. हम अभी जहां शिफ्ट किए नहीं हैं वहां का भी वीडियो रिकॉर्डिंग है. सुशील मोदी के बाद तारकिशोर प्रसाद आएं उनसे जाकर पता कीजिए कि क्या-क्या लेकर गए औऱ क्या-क्या छोड़ कर गए. उसका भी वीडियो रिकॉर्डिंग है मेरे पास. हम लोगों ने उस बंगले का वीडियो रिकॉर्डिंग कर भवन निर्माण विभाग को सौंपा है.
टोटी चुराने का आरोप लगाने वालों को भेजूंगा नोटिस
नेता विपक्ष ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मुझ पर जो लोग टोटी चुराने और बंगले में तोड़फोड़ का आरोप लगा रहे हैं उन सबको हमने देखा है. जिन लोगों ने आरोप लगाया है और जिन लोगों ने दिखाया है सबका प्रोफाइल बनाने के लिए कहा गया है और जल्दी ही उनको कानूनी नोटिस जाने वाला है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी दोषी है तो भवन निर्माण को बोलना चाहिए वो खामाशो क्यों है? अगर भवन निर्माण विभाग नहीं बोलेगा तो हम उसको भी पार्टी बनाएंगे. सब को अदालत ले जाएंगे. इस तरह का छिछोरापन और घटियापन वाला आऱोप लगाया जा रहा है. बिना प्रमाण दिए हुए इस तरह की ओच्छी राजनीति भाजपा के लोग ही कर सकते हैं.
भाजपा ने लगाया था गंभीर आरोप
बता दें कि पिछले दिनों बिहार बीजेपी के नेताओं ने तेजस्वी पर आरोप लगाया था कि जब वो 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली किया तो वह अपने साथ सरकारी आवास का बेड और बेसिन तक ले गए. इतना ही नहीं सरकारी बंगले से जिम का सामान भी निकाल लिया गया. बीजेपी ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी नेता सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की राह पर चलते हुए वॉशरूम के नल की टोंटी भी उखाड़ कर अपने साथ लेकर गए.