Loading election data...

बिहार: तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- नीतीश कुमार के साथ हुए तो पूरे BJP खेमे में है घबराहट

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि अगर पूरा विपक्ष एक होकर चुनाव लड़े तो ये कहीं टिकने वाले नहीं हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाने से भी भाजपा के परेशान होने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 2:46 PM

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सभी दलें अपनी तैयारी तेज कर चुकी है. इस बीच एकतरफ जहां बिहार में आगामी 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक पटना में आयोजित है वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री को ईडी ने मनी लॉंड्रिंग केस में उलझाकर गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद बिहार का भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शक है कि केंद्रीस एजेंसी उनके ऊपर भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है वहीं दूसरी ओर भाजपा के डरे होने का दावा तेजस्वी यादव कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा..

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, गुरुवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि जब से महागठबंधन हुआ है और हम नीतीश कुमार जी के साथ आए हैं तब से इनके यानी भाजपा के खेमे में घबराहट है. उन्होंने कहा कि अगर पूरा विपक्ष एक होकर चुनाव लड़े तो ये कहीं टिकने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि इनका आंतरिक सर्वे बता रहा है कि विभिन्न प्रदेशों में इनकी क्या हालत होने वाली है.तेजस्वी ने कहा कि एक भाजपा नेता ने ही ये बताया है.


Also Read: अमित शाह व जेपी नड्डा आएंगे बिहार, विपक्षी दलों की बैठक के ठीक बाद जानिए क्या है भाजपा का कार्यक्रम..
23 जून को पटना में विपक्ष की एक अहम बैठक

बता दें कि आगामी 23 जून को पटना में विपक्ष की एक अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में राजद, कांग्रेस, जदयू समेत कई अन्य विपक्षी दलों के शीर्ष स्तर के नेताओं का जुटान होगा. भाजपा को लोकसभा चुनाव में एकसाथ मिलकर पटखनी देने के उद्देश्य से सभी दल एकजुट हो रहे हैं. पटना में होने वाली बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री व खुद राहुल गांधी शामिल होंगे.

तेजस्वी को शक, केंद्र कर सकती है बड़ी कार्रवाई

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि 23 जून के पूर्व उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है. केंद्र सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों में चल रहे मामलों में सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाकर मेरा नाम भी उसमें जोड़ दिया जा सकता है. बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 23 जून को होने वाली विपक्ष की मीटिंग नजदीक आयेगी, विपक्ष की एकजुटता का माहौल बनेगा. इस तरह के कार्रवाइयां बढ़ती जायेंगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version