‘बिहारी ना जाएं तो दूसरे राज्यों की जिंदगी ठप्प हो जाए…’तेजस्वी यादव ने DMK सांसद दयानिधि मारन को दी नसीहत

बिहार और यूपी के हिंदी भाषी लोगों पर डीएमके सांसद दयानिधि मारन के द्वारा विवादित टिप्पणी का मामला गरमा गया है. बिहार में इसे लेकर सियासत गरमायी हुई है. वहीं अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 24, 2023 2:35 PM
an image

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी के सांसद दयानिधि मारन को बिहार और यूपी के लोगों पर दिए विवादित बयान को लेकर नसीहत दी है. डीएमके सांसद दयानिधि मारन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर बिहार की सियासत भी गरमायी हुई है. एक कार्यक्रम में सांसद मारन ने कहा कि यूपी और बिहार से हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु आते हैं और सड़कें तथा शौचालय साफ करते हैं. उनके इस बयान की हर तरफ निंदा की जा रही है. वहीं तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के क्रम में ऐसे बयानों की निंदा की है. साथ ही हिंदी भाषी प्रवासियों के ऊपर गलत टिप्पणी करने से बचने की भी नसीहत नेताओं को दी है.

तेजस्वी यादव ने डीएमके सांसद के बयान की निंदा की

तमिलनाडु में डीएमके पार्टी के सांसद दयानिधि मारन के द्वारा हिंदी भाषी लोगों को लेकर विवादित टिप्पणी किए जाने पर तेजस्वी यादव भी नाराज हैं. उन्हाेंने मीडिया से बातचीत के क्रम में इससे जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डीएमके पार्टी समाजिक न्याय में विश्वास रखती है. अगर उनके दल के कोई भी नेता अगर बिहार और यूपी के लोगों के लिए कुछ बोले हैं तो ये निंदा करने वाली बात है. इससे हमलोग सहमत नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार और यूपी के जो मजदूर हैं, उनकी मांग पूरे देश में उठती है. अगर वो ना जाएं तो दूसरे राज्यों के लोगों की जिंदगी ठप्प हो जाएगी. उन्हें यह समझना चाहिए. लेकिन अगर ऐसा कुछ बयान आया है तो उसकी निंदा करते हैं.

Also Read: ‘हिंदी बोलने वाले बिहारी शौचालय साफ करते हैं..’ DMK सांसद दयानिधि मारन के बिगड़े बोल, गरमायी सियासत
बिहारियों पर बयान देने वालों को नसीहत 

वहीं इस प्रकरण पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वो ये बात कहते कि कुछ विशेष जाति के लोग ही नाला साफ कर रहे हैं तो ये एक बात होती. कि एक ही जाति विशेष के ही लोग क्याें नाला साफ कर रहे हैं. लेकिन अगर उनका कहना यह है कि बिहार-यूपी के लोग आकर यहां नाला या कुछ और साफ करते हैं तो ये निंदनीय है. तेजस्वी यादव ने नसीहत देते हुए यह भी कहा कि ऐसे बयान से दूसरे राज्य के नेताओं को बचना चाहिए. चाहे वो किसी दल के नेता हों. ये देश एक है. हम अपेक्षा करते हैं कि दूसरे राज्य के लोग बिहार-यूपी का भी सम्मान करें.


डीएमके नेता के विवादित बयान पर घमासान

बता दें कि डीएमके नेता के विवादित बयान से बिहार की भी राजनीति गरमायी हुई है. वहीं भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस ने इसे एक सुर में गलत कहा और इसकी निंदा पार्टी के नेताओं ने की है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दयानिधि मारन के बयान पर इंडिया गठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद स्पष्ट करें कि उनके सहयोगी दल को हिंन्दी भाषी बिहार वासियों से इतनी नफरत क्यों हैं. दयानिधि मारन ने कहा है कि बिहार के लोग सड़कें और शौचालय साफ करते हैं. सांसद दयानिधि मारन के बिहारियों को लेकर दिये गये बयान की भाजपा, जदयू और राजद ने तीखी आलोचना की है. इसके साथ ही इन सभी पार्टियों ने मारन को माफी मांगने के लिए कहा है.

राजद नेता का हमला..

इधर, राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने डीएमके नेता को निशाने पर लिया और उनके बयान की निंदा की. श्याम रजक ने कहा कि दयानिधि मारन को हिन्दी से नफरत क्यों हैं. राजद नेता ने सांसद मारन के बयान को पेरियार और सुब्रमण्यम के खिलाफ जोड़ा . कहा कि आजादी की लड़ाई में वंदे मातरम, भारत माता की जय और जय हिंद के नारे दक्षिण के राज्यों में भी लगते थे. ये लड़ाई हिन्दी और तमिल की नहीं बल्कि मनुवाद को लेकर है. लेकिन दयानिधि मारन के बयान से इसे धक्का लगा है. शौचालय साफ करने वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी अपना शौचालय खुद साफ करते थे. डीएमके नेता इसे भूल रहे हैं.

Exit mobile version