डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्वी यादव ने कही बड़ी बात- दो-तीन माह में देंगे युवाओं को रोजगार, जानें, खास बातें

तेजस्वी यादव ने बुधवार को दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद कहा कि हम केंद्र सरकार के खिलाफ हैं. भाजपा ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया. नीतीश कुमार ने हमारी सभी बातों से सहमत हैं हम दो से तीन महीनों में युवा को रोजगार देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 4:23 PM
an image

नीतीश कुमार ने बुधवार को राजभवन में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद सी शपथ ले ली. उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने राजभवन से बाहर निकते हुए पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भी भाजपा से परेशान थे. भाजपा युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सरकार में आयी थी. मगर हम देख रहे हैं कि युवा की आज क्या हालत है. हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

नीतीश कुमार ने नेतृत्व में होगा बिहार विकास

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के साथ वाली सरकार में बिहार का विकास पूरी तरह से रूक गया था. हम महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व हम बिहार का विकास करने के लिए काम करेंगे. देश विरोधी शक्तियों ने आमजनता की मुस्कान छिन ली थी. लोग परेशान थे. नीतीश कुमार ने जो बयान दिया है. वो पूरी तरह से सही है. 2024 में भाजपा आपको कहीं नहीं दिखेगी. अब बिहार में ऐसी स्थिति हो गयी है कि सभी राजनीतिक पार्टियां एक तरफ हैं और भाजपा अलग-थलग पड़ी होगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव लगातार राज्य में बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. इससे लेकर पूरे राज्य में प्रतिकार मार्च का आयोजन भी किया गया था.

राबड़ी देवी ने कहा सब माफ

शपथ ग्रहण समारोह में राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के साथ नाराजगी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि सब माफ हो गया. बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का पूरा परिवार पहुंचा था. इसमें तेजस्वी की पत्नी के साथ उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल थी. हालांकि अभी तक लालू यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया या ट्वीट सामने नहीं आया है.

Exit mobile version