राघोपुर में तेजस्वी यादव को जनता के कोप का होना पड़ा शिकार, जानें मंच से उप मुख्यमंत्री ने क्या कुछ सफाई दी
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने तेजस्वी से खराब सड़क, बदहाल शिक्षा व्यावस्था और स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों को लेकर जोरादार तरीके से विरोध किया. काफी जद्दोजहद के बाद तेजस्वी यादव अपने तय कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
वैशाली: राघोपुर में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लोगों के विरोध का सामाना करना पड़ा. दरअसल, बीते दिनों राघोपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरपुर में तेजस्वी यादव का एक कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने तेजस्वी से खराब सड़क, बदहाल शिक्षा व्यावस्था और स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों को लेकर जोरादार तरीके से विरोध किया. काफी जेद्देजहद के बाद तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे.
मंच से तेजस्वी ने दी सफाई- रखें धैर्य तेजी से हो रहा विकास कार्य
तेजस्वी यादव ने मंच से उन्होंने लोगों की मांग और विरोध पर सफाई देते हुए कहा कि अभी तक तो हम विपक्ष में थे. सरकार में आये चार महीने हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र की सभी परेशानियों से वे भली भांति वाकिफ है. बिहार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. जल्द ही राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा.
विभिन्न पंचायतों में कई सड़कों का किया शिलान्यास
राघोपुर पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने बीरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कई सड़कों का शिलान्यास किया. लोगों को संबोधित करकते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह पहले विपक्ष में थे. अभी चार महीने पहले ही सरकार में आए हैं. अभी बिहार में तेज गति से विकास कार्य कराये जा रहे हैं. तेजस्वी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का भी कायाकल्प किया जाएगा.
जो शिक्षक करेंगे बेईमानी, होगी कार्रवाई
तेजस्वी यादव ने विधानसभा क्षेत्र में बदहाल शिक्षा व्यावस्था को लेकर कहा कि ‘शिक्षा विभाग अपना काम कर रही है. दिक्कत है. लेकिन इसे सुधारा जा रहा है. नयी नीति बनायी जा रहा है इस नीति के तहत विभाग को ताकत होगा शिक्षकों पर कार्रवाई करने का. यह कुछ दिन में नीति बन जाएगा फिर पास होगा. जो शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से नहीं करेंगे. उसपर निश्चित कड़ी कार्रवाई होगी.’
कटाव निरोधक कार्यों के लिए 30 करोड़ की स्वीकृति
राघोपुर दियारा में कटाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इलाके में कटाव की समस्या है. उसके लिए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार जी से बातचीत की है. को बताए हैं और विभाग को भी बताया गया है. जेठुई, रामपुर, व चकसीगार में लगभग 10 हजार फीट में कटाव निरोधक कार्य लगभग 30 करोड़ की स्वीकृति हुई है.बाकी जो काम सुकुमार पुर, बीरपुर, जुड़ाबनपुर, मोहनपुर में बचा हुआ है, उसे भी हम ही कराएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सभी समस्याओं से वे भली भांति अवगत है. समस्याओं का तेज गति से निदान किया जा रहा है.
लालू परिवार का सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है राघोपुर
बता दें कि वैशाली जिला अंतर्गत राघोपुर लालू परिवार का सुरक्षित क्षेत्र माना जाता रहा है. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र तेजस्वी यादव के पसंदीदा क्षेत्र माना जाता है. यहां राजद का एक अपना अलग वोट बैंक है. राजनीति के जानकार बताते हैं कि लहर किसी भी दल कि हो, लेकिन राघोपुर में राजद का दबदबा हमेशा से देखने को मिलता रहा है. इन सब के बीच जब राघोपुर में तेजस्वी यादव का जनता ने विरोध किया, तो उन्हें मंच से सफाई देनी पड़ी.