19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ एंड ऑडर पर तेजस्वी यादव की दो टूक, मेरा भाई हो या भतीजा हर दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग तेजस्वी यादव को जानते नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को जिसने मारा, वह लालू परिवार का रिश्तेदार था, जब हमको इस बात की जानकारी हुई तो हमने खुद फोन करके इस मामले की जांच करने को कहा और सख्त कार्रवाई करने को कहा.

पटना. डोभी के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर हुए जानलेवा हमला मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को फोन किया और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अधिकारी की पिटाई का मामला कल सामने आया था. मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने खुद पटना के एसएसपी को फोन किया और उनसे बात की.

आप लोग तेजस्वी यादव को जानते नहीं हैं

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग तेजस्वी यादव को जानते नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यपालक अभियंता को जिसने मारा, वह लालू परिवार का रिश्तेदार था, जब हमको इस बात की जानकारी हुई तो हमने खुद फोन करके इस मामले की जांच करने को कहा और सख्त कार्रवाई करने को कहा.हम खुद ही फोन करके एसएसपी को बोले हैं कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि जैसे ही यह खबर मिली मैंने एसएसपी से कहा इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने एसएसपी से कहा कि चाहे हमारे परिवार का हो या कोई रिश्तेदार हो, जो गलती करेगा उस पर कार्रवाई होगी. भाई हो या भतीजा किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read: तेजस्वी यादव आधी रात को अचानक पहुंचे हाजीपुर सदर अस्पताल, सोते मिले गार्ड, कई डॉक्टर नदारद

गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत्त थे

घटना 16 जनवरी की रात की है. जब डोभी के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अऱविंद कुमार सिंह पटना के गोला रोड से बोरिंग रोड स्थित अपने घर जा रहे थे. रात के लगभग साढ़े नौ बजे गोला रोड में ही नशे में धुत्त कुछ युवकों ने उनकी स्कोर्पियो गाड़ी को रोक लिया. अऱविंद कुमार सिंह के भाई विजय सिंह भी उसी गाड़ी में सवार थे. विजय सिंह ने बताया कि गाड़ी रोकने वाले युवक नशे में धुत्त थे. अरविंद कुमार सिंह उनसे बात करने के लिए नीचे उतरे और फिर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये.

लालू यादव का पोता हूं

विजय सिंह ने बताया कि हमला करने वालों में से एक अपना नाम तनुज यादव बता रहा था. वह बार बार कह रहा था-मेरा नाम तनुज यादव है, मैं नागेंद्र यादव का बेटा हूं, लालू यादव मेरे बाबा हैं. जो उखाड़ना होगा उखाड़ लेना. तनुज यादव ने रॉड से डोभी के नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार पर हमला कर दिया. वह उनकी गाड़ी की चाबी छीनना चाह रहा था. तनुज यादव औऱ उसके साथियों ने पैसे लूटने की भी कोशिश की. इसी क्रम में अरविंद कुमार सिंह की बर्बर तरीके से पिटाई की गयी.

एफआईआर दर्ज

तनुज यादव और उसके दोस्तों ने मिलकर अरविंद कुमार सिंह की इस कदर पिटाई कर दी कि उनके सिर और आंख में गंभीर चोटे आई है. अरविंद कुमार सिंह को सड़क पर खून से लथपथ छोड़ कर तनुज यादव औऱ उसके साथी निकल गये. बाद में उन्हें इलाज के लिए पटना के राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण दिल्ली रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हो गये हैं. परिजनों ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है. एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें