बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले सियासत पल-पल करवट बदल रही है. इसी कड़ी में स्पीकर की कुर्सी बचाने तथा नई सरकार के विश्वास मत के खिलाफ एकजुट होकर वोट करने के लिए राजद और वामदलों के विधायकों की शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर बैठक हुई. बैठक के बाद सभी विधायकों को तेजस्वी के आवास पर ही रुकने को कहा गया है. वे अब फ्लोर टेस्ट के दिन यानी सोमवार की सुबह तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे. सभी विधायकों के सामान धीरे-धीरे तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचा दिये गये. वहीं, कई राजद नेताओं द्वारा 12 फरवरी को ‘खेला’ करने की भी बात की जा रही है. जिसके जवाब में भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि उनकी सत्ता चली गई और खेला करने की बात करते हैं. वो अपने विधायकों को ही ठीक से रख लें, यही उनकी सफलता होगी. हमलोग फ्लोर टेस्ट में पास हैं, इससे इनकार नहीं है, 128 से आंकड़ा बढ़ेगा. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधर ने भी कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमें पूर्ण बहुमत की यानी 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. हमारे सभी विधायक एकजुट हैं.
Also Read: PHOTOS: राजद विधायकों ने तेजस्वी यादव के आवास पर मंगवाई दवाइयां, कपड़े और गिटार, खेल रहे अंताक्षरी