पटना. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को अदालत से मिली दो वर्ष की सजा के बाद देश भर में सियासी भूचाल आया है. फैसला आने के बाद राजद नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जहां राहुल गांधी के समर्थन में उतर आये, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अब तक चुप्पी साध रखी है. तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी को घिनौने षड़यंत्र में फंसाया है.
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के समर्थन में ट्विट किया है. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है कि चक्रव्यूह रच विपक्षी नेताओं पर ईडी, आईटी, सीबीआई से दबिश करवाओ फिर भी बात ना बने तो घिनौने षडयंत्र के अंतर्गत विभिन्न शहरों में आधारहीन मुकदमे करवाओ, ताकि हैडलाइन मैनेजमेंट में कोई कोर कसर ना रह जाए. यह संविधान, लोकतंत्र, राजनीति और देश के लिए अतिगंभीर चिंता का विषय है.
इधर, तेजस्वी यादव भले ही राहुल गांधी के समर्थन में उतरे हैं, लेकिन बिहार में उनके साथ सरकार चला रहे नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू इस मामले में अब तक चुप्पी साध रखी है. जदयू ने अब तक राहुल गांधी को मिली सजा पर कोई टिप्पणी नहीं की है. न तो नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया दी है और ना ही उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का कोई बयान सामने आया है. यहां तक की पार्टी प्रवक्ताओं ने भी मुंह बंद कर रखा है.
मोदी सरनेम को लेकर 2019 में कर्नाटक में दिये बयान पर गुजरात की सूरत की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनायी है. राहुल गांधी ने कर्नाटक में बयान देते हुए कहा था कि सभी चोरों का नाम मोदी ही क्यों होता है? राहुल गांधी के इस बयान के बाद भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने केस दर्ज कराया था. इसी मामले में राहुल गांधी को सजा हुई है.