Bihar News: पत्नी संग आवास से बाहर निकले तेजस्वी यादव, राजश्री ने बुजुर्गों के पांव छू कर लिया आशीर्वाद
Bihar News राजश्री यादव ने इस दौरान कुछ लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस बीच राजश्री ने लोगों से मिल रहे प्यार और स्नेह को पाकर कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.
राजद सुप्रीमो के छोटे पुत्र तेजस्वी और बहू राजश्री पटना आने के बाद गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास से बाहर निकले. तेजस्वी ने पत्नी के साथ सड़क पर निकल कर समर्थकों का अभिवादन किया. सभी के प्रति आभार जताया. इस दौरान वे लोगों का आशीर्वाद लेते दिखे. राजश्री यादव ने इस दौरान कुछ लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस बीच राजश्री ने लोगों से मिल रहे प्यार और स्नेह को पाकर कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.
मिला मामा-मामी का आशीर्वाद
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई प्रभुनाथ यादव पत्नी के साथ भांजे और उनकी दुल्हन राजश्री यादव को बधाई देने राबड़ी देवी के आवास भी पहुंचे. इस दौरान तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने साधु यादव मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया. इससे पहले तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा था- बिहार आते ही मैं गर्दा उड़ा दूंगा. हालांकि, पटना आने के बाद तेज प्रताप के तेवर बदल गये हैं.
लालू हैं बिहार के पिछड़ेपन व बदहाली के दोषी: ललन सिंह
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बिहार के पिछड़ेपन व बदहाली के दोषी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हैं. बिहार के बंटवारे के समय देश-दुनिया के लोगों ने देखा कि लालू प्रसाद बिहारवासियों को बदहाली की आग में जलता छोड़, नीरो की तरह ही सत्तासुख की बंसी बजा रहे थे.
लालू प्रसाद को संबोधित कर ललन सिंह ने कहा कि सुना था, ‘जब रोम जल रहा था तब निरो बंसी बजा रहा था!’ ललन सिंह ने लालू प्रसाद के एक पुराने वक्तव्य को याद दिलाते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने कहा था कि बिहार का बंटवारा उनकी लाश पर होगा! लेकिन सत्ता व वोट के बदले ‘ सत्ता बचाने की चाहत में’ झामुमो से समझौता कर उसका वोट लिया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha