विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज पर तेजस्वी यादव की सफाई, बोले- कोई बदला नहीं लिया गया, BJP का आरोप बेकार

लाठीचार्ज पर सरकार की तरफ से सफाई देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के मार्च में शिक्षक संघ का कोई भी नेता शामिल नहीं था, ये लोग तो बेकार का हुड़दंग कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने भाजपा से कोई बदला नहीं लिया गया है, सब बेकार की बातें हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2023 7:19 PM

पटना. विधानसभा मार्च के दौरान पटना पुलिस प्रशासन की ओर से हुए लाठीचार्ज पर सरकार की तरफ से सफाई देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के मार्च में शिक्षक संघ का कोई भी नेता शामिल नहीं था, ये लोग तो बेकार का हुड़दंग कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने भाजपा से कोई बदला नहीं लिया गया है, सब बेकार की बातें हैं. गुरुवार को बिहार में शिक्षकों बहाली और 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे को लेकर भाजपा ने विधानसभा मार्च किया. मार्च के दौरान पुलिस ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई, जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गये हैं.

नौकरी देना तो दूर नौकरी छिनी जा रही है

बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज देने और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के तरफ से आज विधानसभा मार्च का आयोजन किया था. विधानमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया था कि सदन खत्म होने के बाद इस मामले पर बातचीत होगी. जितने भी शिक्षक नेता हैं, सब लोगों को बुलाकर बात होगी, यह बात तो पहले ही स्पष्ट हो चुकी है. भाजपा के लोग 10 लाख रोजगार मांग रहे हैं. भाजपा के लोगों को बताना चाहिए कि देश में कौन सा ऐसा राज्य है, जहां तीन लाख से भी ज्यादा सरकारी नौकरी के लिए विज्ञापन निकाली गयी है. जनता तो भाजपा के लोगों से 15 लाख नौकरी के वायदे पर सवाल कर रही है. भाजपा वालों को उसका पहले जबाव देना चाहिए. देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है लेकिन नौकरी देना तो दूर नौकरी छिनी जा रही है, जबकि बिहार में हम दस लाख नौकरी और रोजगार की दिशा में काम कर रहे हैं, तेजस्वी ने कहा कि देश में मुद्दे की बात हो मोदी की नहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अभी विधानसभा से भागे हुए हैं छितराये हुए हैं.

10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य पूरा करेंगे 

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि वो इस सरकार में रहते 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य तो पूरा कर ही लेंगे, लेकिन भाजपा के लोग पहले दो करोड़ नौकरी का हिसाब दें और देश में जो महंगाई है उसका हिसाब दें. आज भाजपा के मार्च में शिक्षक संघ का कोई भी नेता शामिल नहीं था, ये लोग तो बेकार का हुड़दंग कर रहे थे. 18 साल तक राज्य में सरकार में कौन था? ये तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब न शिक्षकों की बहाली निकाली गई. शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा रहा है और भी जो शिकायतें होंगी उसपर बातचीत हो जाएगी. तेजस्वी यादव ने भाजपा वाले सिर्फ बकैती करते हैं. भाजपा वालों को महंगाई से कोई मतलब नहीं है. इनकों महंगाई को लेकर आंदोलन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में सत्ता में नहीं थे तब महंगाई डायन लगती थी, अब जब सत्ता में हैं तो महंगाई भौजाई इनकों लगती है. इस दौरान तेजस्वी यादव ने शायरी भी कही कि ना दबाव पाव से घास के तिनकों को अदना समझकर उड़कर पड़ जाए, लेकिन अगर आंख में तो तकलीफ बड़ी होती है. बहुत आसान है यूं ही इलजाम लगा देना मुद्दते लग जाती है कुछ साबित करने में.

राबड़ी देवी व नीरज कुमार ने भी भाजपा पर कसा तंज

गुरुवार को विधान परिषद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंची पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जब सवाल पूछा गया कि आज भाजपा शिक्षकों के मसले पर विधानसभा मार्च कर रही है. तो इसपर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नौटंकी पार्टी है, नौटंकी करती है. इधर, जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लाठीचार्ज, वाटर कैनन, आंसू गैस से बीजेपी डर गई. आरएसएस में तो लाठीचार्ज की ट्रेनिंग दी जाती है. प्रतिबंधित क्षेत्र में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता मार्च निकालेंगे, प्रदर्शन करेंगे तो यह तो होगा ही. नीरज कुमार ने कहा कि रोजगार पीएम दिए नहीं, हम लोग से भाजपा रोजगार पर सवाल पूछ रही है. तेजस्वी का इस्तीफा नहीं होगा. प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने पर ही यह कार्रवाई हुई है. सभी को कानून का पालन करना चाहिए. शिक्षक अभ्यर्थियों का राजनीतिक इस्तेमाल भाजपा कर रही है. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि शिक्षकों ने अविश्वास किया. वहीं, सुनील सिंह ने कहा कि हम नहीं जानते हैं किस सांसद को चोट आयी है. भाजपा के नेता जबरदस्ती प्रशासन को उत्तेजित करेगी तो इस तरह की ही कार्रवाई होगी. सुनील सिंह ने कहा कि ये भी तो हो सकता है चुनाव में उनका टिकट कटने वाला होगा. टिकट कंफर्म करने के लिए जानबूझकर पिटवाए होंगे.

Next Article

Exit mobile version