बिहार में खेल विभाग का हुआ गठन, बोले तेजस्वी यादव- IPL मैच का भी जल्द होगा आयोजन
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में खेल विभाग का गठन किया गया है. यहां लोगों को मौका मिल रहा है. स्टेडियम के निर्माण के बाद यहां जल्द ही IPL मैच होगा.
Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सरकार ने खेल विभाग का गठन किया है. कला संस्कृति एवं युवा विभाग से अलग करके इसका गठन हुआ है. यहां लोगों को मौका मिल रहा है. स्टेडियम के निर्माण के बाद जल्द ही यहां IPL मैच का आयोजन होगा. इसके साथ ही बिहार में अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए यह बात कही है. उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि राज्य में खेलकूद को सरकार आगे बढ़ा रही है. यहां अलग- अलग राज्यों से टीम आई है. यहां स्कूल के समय से ही बच्चों को मौका दिया जाता है. इसके बाद वह अपनी प्रतिभा को लोगों को सामने ला पाते हैं. इसके बाद उनके आगे के जीवन के लिए काफी सहुलियत रहती है. इन्हें यहां एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है.
खेल को मिली प्राथमिकता- तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया है कि हम लोगों को हर जगह पर काम करना है. खेलकूद, पढ़ाई- लिखाई और स्वास्थ्य व्यवस्था हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है. नीतीश कुमार की नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार हर पहलुओं को देखते हुए काम कर रही है. यहां किसानों के लिए भी काम किया जा रहा है. बिहार में माहौल काफी अच्छा है. यहां खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य में खेल विभाग का गठन हुआ है. इस विभाग को अलग किया गया है. इसका कारण है कि यहां खेल को सरकार प्राथमिकता दे रही है. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के लोगों को मौका मिल रहा है.
Also Read: बांका के मंदार महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों ने बांधा समा, जमकर थिरके लोग, आकर्षक दुकानों से सजा मेला
नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन
उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज ऊर्जा स्टेडियम में बिहार में पहली बार होने वाले 67 वें नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023-24 का विधिवत उद्घाटन किया. 16 से 23 जनवरी 2024 तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम , जगजीवन स्टेडियम और रेलवे स्टेडियम सोनपुर में बॉयज अंडर 17 नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023-24 का आयोजन हो रहा है. उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों और उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव ने कहा कि SGFI ने पहली बार पांच खेलों की मेजबानी का मौका बिहार को दिया है. यह हम सब के लिए बहुत खुशी और गर्व का विषय है. मैं खुद भी एक खिलाड़ी रहा हूं और आपकी तरह ही प्रतियोगिता में मैदान में खड़ा रहता था. एक खिलाड़ी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहना बहुत जरूरी होता है तभी वह अपना बेहतर प्रदर्शन दे सकता है. आगे तेजस्वी यादव कहा कि बिहार सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आप लोग देश के कोने कोने से यहां खेलने आए हैं और आपसे यही अनुरोध है कि आप दिल से खेलें और अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें. आप सिर्फ खेल पर ध्यान दें बाकी आपकी सारी सुविधा व्यवस्था का सरकार पूरा ख्याल रखेगी.
‘बिहार के खिलाड़ियों को मिला मौका’
डिप्टी सीएम ने कहा है कि स्कूल से लेकर रणजी ट्राफी लेवल पर बिहार के खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. लोगों को धैर्य रखने की जरुरत है और सरकार की ओर से यहां आईपीएल टूर्नामेंट भी कराया जाएगा. बता दें कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ के तहत यहां खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है. यहां 81 खिलाड़ियों को हाल ही में नौकरी दी गई है. सीएम नीतीश कुमार के द्वारा खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. साथ ही इन्हें अलग- अलग विभागों में नियुक्ति किया गया है. 71 खिलाड़ियों को सीएम ने नियुक्ति पत्र सौंपा था. इसके अलावा 10 खिलाड़ियों को मेडल लाओ- नौकरी पाओ योजना के अंतर्गत पुलिस के विभाग में भर्ती ली गई है. नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. एक अणे मार्ग में कार्यक्रम का आयोजन करके खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया था. इसके साथ ही नए साल में पहली बार उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री ने इसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपमुख्यमंत्री खुद मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.