Bihar news : बिहार की सियासी उबाल में उत्तर कोरिया और सनकी तानाशाह किम जोंग उन का चर्चा शुरू हो गया है. दरअसल, बिहार सरकार के आदेश पर आलोचना करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार को किम जोंग उन की उपाधि दे दी है, जिसके बाद जदयू ने भी नेता प्रतिपक्ष पर कोरिया के हवाले से हमला बोला है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने सरकारी नौकरी से जुड़ा एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आंदोलन, प्रदर्शन करने वालों को नौकरी नहीं दी जाएगी. सरकार के इस आदेश का विरोध करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम को किम जोंग उन बता दिया.
बिफरी जदयू- तेजस्वी यादव द्वारा सीएम नीतीश को किम जोंग उन कहे जाने पर जदयू बिफर गई है. जदयू ने नेता प्रतिपक्ष पर अटैक करते हुए कहा, ‘जानि न जाय निशाचर माया. कुंठित हारा और पूरा बौराया. अरबपति-अनपढ़ युवराज, कोरिया की स्पेलिंग भी नहीं जानते होंगे। और बात किम जोंग की कर रहे !’
तेजस्वी नीतीश ये लिखा था- बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा था, ‘मुसोलिनी और हिटलर को चुनौती दे रहे नीतीश कुमार कहते है अगर किसी ने सत्ता व्यवस्था के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी. मतलब नौकरी भी नहीं देंगे और विरोध भी प्रकट नहीं करने देंगे. बेचारे 40सीट के मुख्यमंत्री कितने डर रहे है?’
Posted by : Avinish Kumar Mishra