14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवी पर मांगने से नहीं मिलता मंत्री पद, बोले तेजस्वी यादव- कांग्रेस को कुछ चाहिए, तो सीधा आकर बात करे

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की ओर से मंत्रिमंडल में मंत्री पद की मांग किये जाने पर कहा है कि टीवी पर कोई बात रखने से मंत्री पद नहीं मिलता है. कैबिनेट विस्तार पर कोई बात तभी होगी जब गठबंधन के सहयोगी मिल बैठकर बात करेंगे.

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की ओर से मंत्रिमंडल में मंत्री पद की मांग किये जाने पर कहा है कि टीवी पर कोई बात रखने से मंत्री पद नहीं मिलता है. कैबिनेट विस्तार पर कोई बात तभी होगी जब गठबंधन के सहयोगी मिल बैठकर बात करेंगे. टीवी पर मांगने से कैबिनेट विस्तार नहीं होने वाला है. तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस के नेता टीवी पर कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की है. टीवी पर मांग नहीं की जाती है. इसलिए यदि उनको कुछ चाहिए, तो सीधा आकर बात करें.

नीतीश कुमार ने सौंपी तेजस्वी को जिम्मेदारी 

दरअसल, बिहार में महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष अपने विधायक के आधार पर दो मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गये सवाल पर साफ कह दिया है कि यह मसला डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव देखेंगे. उन्हीं को तय करना है, क्योंकि राजद कोटे से दो जगह खाली है. नीतीश कुमार ने गेंद तेजस्वी यादव के पाले में डाल दिया है. ऐसे में अब इन बातों को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल किया जा रहा है.

कांग्रेस का दावा हुआ खारिज 

पहले मुख्यमंत्री और अब उपमुख्यमंत्री के बयान के बाद से कांग्रेस में भी संशय की स्थिति पैदा हो गयी है कि ऐसी स्थिति में अब क्या किया जाए. वर्तमान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद का यह दावा रहा है कि गठबंधन में शामिल होते वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मौखिक रूप से भरोसा दिया था कि कैबिनेट में कांग्रेस के 2 से ज्यादा मंत्री होंगे. कांग्रेस शुरू से यह मांग करती आ रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बार बार यह कहते रहे हैं कि इस मसले पर उनकी नीतीश कुमार से बात हो गई है, लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार का हैंडओवर तेजस्वी यादव को दे दिया है और वो कह रहे हैं कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें