तेजस्वी यादव को गुजरात कोर्ट से मिली राहत, मानहानि मामले में पेशी से चार नवंबर तक छूट

अदालत ने उन्हें अगले महीने पेश होने का निर्देश दिया. अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार ने 28 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी को समन जारी किया था, जिसमें उन्हें कथित आपराधिक मानहानि मामले में 22 सितंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया था.

By Ashish Jha | October 13, 2023 9:07 PM

पटना. गुजरात की अदालत ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को राहत प्रदान की है. शुक्रवार को अहमदाबाद की एक अदालत ने “केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं” वाले बयान के लिए दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शुक्रवार को पेशी से छूट प्रदान की. अदालत ने उन्हें अगले महीने पेश होने का निर्देश दिया. अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार ने 28 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी को समन जारी किया था, जिसमें उन्हें कथित आपराधिक मानहानि के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत दायर मामले में 22 सितंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया था.


सुनवाई चार नवंबर तक के लिए स्थगित

अदालत ने 22 सितंबर को दूसरा समन जारी किया, जब उसे पता चला कि कुछ तकनीकी कारणों से पहला समन उन्हें नहीं दिया जा सका था, लेकिन मामला जब शुक्रवार को अदालत के सामने आया, तो यादव के वकील एसएम वत्स ने उनके लिए छूट की अर्जी दायर की. मजिस्ट्रेट परमार ने छूट दे दी और सुनवाई चार नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी. उस दिन तेजस्वी यादव अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश हो सकते हैं.

Also Read: तमिलनाडु से बिहार पहुंचा बांग्लादेशी घुसपैठिया धराया, चीनी नागरिक नेपाल बॉर्डर पर पकड़ाया तो देने लगा रिश्वत..
21 मार्च, 2023 को पटना में दिया था बयान

अदालत ने एक स्थानीय व्यवसायी और कार्यकर्ता हरेश मेहता द्वारा दायर शिकायत के आधार पर अगस्त में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत यादव के खिलाफ प्रारंभिक जांच की थी और उनकी पेशी के लिए पर्याप्त आधार पाया था. शिकायत के अनुसार, यादव ने 21 मार्च, 2023 को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “वर्तमान स्थिति में केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं, और उनकी धोखाधड़ी को माफ कर दिया जाएगा.” तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर कहा था कि अगर वे एलआईसी या बैंकों का पैसा लेकर भाग गए तो कौन जिम्मेदार होगा? मेहता ने दावा किया कि बयान से सभी गुजरातियों की बदनामी हुई है.

Next Article

Exit mobile version