13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार

नितिन गडकरी ने अपनी हाइड्रोजन कार की चाबी थमाते हुए तेजस्वी यादव से बोले-टेस्ट राइड के लो मजे. इसके बाद तेजस्वी संग केंद्रीय मंत्री लॉन्ग ड्राइव पर निकल गये. इसके बाद दोनों कार में सैर को निकले. इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि नितिन गडकरी के साथ उनकी मुलाकात सकारात्‍मक रही.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 9

पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को दिल्‍ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 10

इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उनकी मुलाकात सकारात्‍मक रही. बिहार में पिछले 11-12 साल से रुकी परियोजनाओं को गति देने के बारे में बात की, जिस सहमति जताई है.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 11

तेजस्‍वी यादव ने आगे कहा कि हमने नितिन गडकरी को बताया कि बिहार में एक भी एक्‍सप्रेसवे नहीं है, तो इस पर भी वह काफी सकारात्‍मक नजर आए.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 12

पिछली बार गड़करी जब बिहार आए थे तो सड़कों के विकास के लिए हर संभव मदद की बात कही थी.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 13

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार चाहती है कि राज्य में एक एक्सप्रेस बने, जिसपर बातचीत के दौरान गडकरी साकारात्मक नजर आए.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 14

उन्होंने कहा कि बक्सर से भागलपुर तक Express-way, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर एवं अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की गई है और केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया एनएच, मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने पर बातचीत हुई है.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 15

इस मुलाकात के दौरान ही नितिन गडकरी ने अपनी हाइड्रोजन कार की चाबी थमाते हुए तेजस्वी को टेस्ट राइड का ऑफर दिया. नितिन गडकरी ने अपनी हाइड्रोजन कार की चाबी थमाते हुए तेजस्वी यादव से बोले-टेस्ट राइड के लो मजे.

Undefined
Photo: तेजस्वी यादव को लॉन्ग ड्राइव पर ले गये नितिन गडकरी, टेस्ट ड्राइव के लिए दी हाइड्रोजन से चलनेवाली कार 16

इसके बाद तेजस्वी संग केंद्रीय मंत्री लॉन्ग ड्राइव पर निकल गये. इसके बाद दोनों कार में सैर को निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें