25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयानवीरों पर फिर भड़के तेजस्वी यादव, बोले- महागठबंधन लालू-नीतीश ने बनाया, वही चलायेंगे

जब उनसे पूछा गया कि ऐसे में गठबंधन कितने दिनों तक चल पायेगा तो तेजस्वी हंसते हुए पत्रकारों से कहा कि महागठबंधन को बयानवीर लोग नहीं चला रहे हैं, बल्कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने इसे बनाया है और वहीं लोग इसे चला रहे हैं. ऐसे में बयानवीरों के बयान का कोई मतलब नहीं है.

पटना. जदयू और राजद नेताओं के बीच विवादित बयानों की होड़ से खिन्न उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि ऐसे में गठबंधन कितने दिनों तक चल पायेगा तो तेजस्वी हंसते हुए पत्रकारों से कहा कि महागठबंधन को बयानवीर लोग नहीं चला रहे हैं, बल्कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने इसे बनाया है और वहीं लोग इसे चला रहे हैं. ऐसे में बयानवीरों के बयान का कोई मतलब नहीं है.

उपेंद्र कुशवाहा से जुड़े सवाल को टाल दिया

दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा से जुड़े सवाल को टाल दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है. अगर कोई कुछ बोल रहा है, तो वह अपने समझ से बोल रहा है. इस मामले को जदयू का अंदरूनी मामला बताते हुए तेजस्वी ने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जदयू को देखना है कि उसे क्या करना है.

बिहार में अपराध की घटनाओं में कमी आई है

सीवान में जहरीली शराब से हुई मौतों पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है. आईजी खुद घटनास्थल पर पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए दूसरे राज्यों से जुड़े हुए बिहार के जो जिले हैं, वहां के एसपी का पिछले दिनों तबादला भी किया गया था. ऐसे सभी जिलों में नये एसपी की पोस्टिंग की गई है, ताकी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. तेजस्वी ने कहा कि अगर पूरे बिहार में अपराध की घटनाओं को देखा जाए तो उसमे पहले से काफी कमी आयी है. दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में अपराध की घटनाओं में कमी आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें