Bihar: तेजस्वी ने सदन में मेरा माइक बंद कराया था, RJD नेता पर विजय सिन्हा का आरोप

Bihar News:डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर विधानसभा में उनका माइक बंद कराने का आरोप लगाया है.

By Prashant Tiwari | December 22, 2024 9:58 PM

Bihar: बिहार के दो दिग्गज नेता तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बीच जुबानी जंग थमती नजर नहीं आ रही है. तेजस्वी और आरजेडी जहां बीजेपी और मोदी सरकार पर विपक्ष के आवाज को दबाने का आरोप लगाती रही है. वही. अब प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर सदन में उनका माइक करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि लालू परिवार खासकर तेजस्वी को गरीबों से कोई मतलब नहीं है.  बिहार के विकास से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. जब खुद डिप्टी सीएम थे, तब क्यों चुप्पी रहते थे. ऐसे लोग सत्ता पाने के लिए हर वादा करेंगे, समझौता करेंगे, लेकिन बिहारी का सम्मान नहीं बढ़ाएंगे. 

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

 तेजस्वी ने सदन में मेरा माइक बंद कराया था: डिप्टी  विजय सिन्हा 

 डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जब जंगलराज के युवराज विधानसभा में उपमुख्यमंत्री के रूप में बैठे थे, नेता प्रतिपक्ष के रूप में विजय सिन्हा. जिस दिन आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट आई थी। 94 लाख परिवारों की आमदनी 6 हजार से कम थी. तब हमने खुलकर कहा था कि इन 94 लाख परिवार के लोगों को रोजगार और नौकरी में अवसर दीजिए. स्वरोजगार में फाइनेंस कीजिए. ये एक शब्द नहीं बोले थे, हमारा माइक तक बंद करवा दिया था. लेकिन आज सत्ता से बाहर जाते ही घड़ियालू आंसू बहाकर ये ढोंगी लोग गरीबों के बारे में चर्चा करते हैं। ऐसी मानसिकता पर धिक्कार है. 

पटना की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वालों को गरीबों से कोई मतलब नहीं 

विजय सिन्हा ने कहा कि जब ये सत्ता में बैठे थे, तो क्यों मुंह से आवाज नहीं निकली थी. तब ये कहते थे, जो पिएगा वो मरेगा, तब मैंने कहा था, कि ये सरकार की जिम्मेदारी है. 4 लाख रुपए मुआवजा मिले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया था. उस समय तेजस्वी के मुंह से आवाज नहीं निकली थी. ये लोग गरीबों के हितैषी नहीं है. सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, चार्टर्ज प्लेन में बर्थडे मनाने वाले, सत्ता तक पहुंचने के लिए हर वादा, समझौता करेंगे. लेकिन बिहारी का सम्मान नहीं बढ़ाएंगे. बिहार की उन्नति नहीं करेंगे। ये सिर्फ लोगों को बरगला कर लड़ाने का काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी को सता रहा मुस्लिम वोटरों के छिटकने का डर, वादों के सहारे मनाने की कोशिश  

Exit mobile version