Video: चुनावी सभा में बिगड़ी तेजस्वी यादव की तबीयत, समर्थकों ने पकड़कर कार तक पहुंचाया

महागठबंधन के चुनावी प्रचार की कमान संभाले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मरौना में मात्र चार मिनट छह सेकेंड भाषण देकर बैठ गये. इस दौरान उन्होंने कहा कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण आप लोगों के बीच आज अधिक समय नहीं दे सकते हैं.

By Anand Shekhar | May 3, 2024 10:42 PM

लोकसभा चुनाव में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव पिछले कई दिनों से महागठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. वह जोरदार चुनाव प्रचार और रैलियां कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी है. शुक्रवार को सुपौल के मरौना में जनसभा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्होंने यहां सिर्फ 04 मिनट 06 सेकेंड तक भाषण दिया और फिर बैठ गए.

कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर मंच से नीचे उतारा

मरौना में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि शारीरिक बीमारी के कारण आज आप लोगों के बीच ज्यादा समय नहीं दे सकते हैं. तेजस्वी यादव की तबीयत इतनी खराब हो गई कि कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर मंच से नीचे उतारा. वहीं, इससे पहले अररिया में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पैर में दर्द हो रहा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि तेजस्वी यादव अलग-अलग क्षेत्रों में एक दिन में 5-6 सभाएं कर रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-03-at-8.54.57-PM.mp4

तबीयत बिगड़ने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सुपौल के निवर्तमान सांसद ने क्षेत्र में कभी काम नहीं किया. जब कोरोना का समय था, तब लोग जब उनसे मदद मांगते थे तो वे नहीं करते थे. उल्टे लोगों से ठीक से बात नहीं करते थे. साथ ही तेजस्वी ने एलान करते हुए कहा कि अगर केंद्र में इस बार महागठबंधन की सरकार बनी तो देश भर में 01 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. रसोई गैस पांच सौ रुपये में मिलेगा. वहीं गरीब लोगों को 02 सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दी जायेगी. कहा कि यह लड़ाई देश के संविधान, भाईचारे, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए लड़ी जा रही है. यह लड़ाई गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई है.

97 सभाएं कर चुके हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव महागठबंधन के स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने अकेले ही चुनाव प्रचार की कमान संबाल रखी है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि हमने हेलीकॉप्टर का ट्रैक्टर बना दिया है औ ब्लॉके- ब्लॉक उतार रहे हैं. अभी तक इस चुनाव में 97 सभाएं कर चुके है. जन विश्वास यात्रा से लेकर अभी तक निरंतर जनता के साथ, जनता के लिए जनता को समर्पित हैं.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में 5वीं चुनावी सभा कल दरभंगा में, अमित शाह 6 मई को उजियारपुर में करेंगे रैली

Next Article

Exit mobile version