23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा में अपनी कमर में लगा सपोर्ट बेल्ट दिखाया, बोले- डॉक्टर ने बेड रेस्ट कहा है लेकिन..

तेजस्वी यादव ने अपने कमर दर्द के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें बेड रेस्ट कहा गया है लेकिन वो रैली कर रहे हैं.

राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 100 से अधिक जनसभाओं में वो हिस्सा ले चुके हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव की तबीयत भी नासाज हुई है और वो कमर दर्द से जूझ रहे हैं. तेजस्वी यादव चुनावी जनसभाओं में असहज महसूस करते दिखे हैं. उन्हें सहारा देकर मंच से नीचे उतारा जाता है. वहीं चुनावी जनसभा की एक वीडियो जारी करके तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया है और अपनी पीड़ा व अपने मिशन के बारे में बताया है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा..

तेजस्वी यादव ने एक चुनावी जनसभा का वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें तेजस्वी यादव अपने कमर में बंधे मेडिकल बेल्ट को दिखाते हुए जनता से कह रहे हैं कि मेरे कमर में असहनीय दर्द है. डॉक्टर ने कमर में बेल्ट लगाकर भेजा है. खड़ा रहने व चलने से मना किया है और तीन हफ्ते का बेड रेस्ट कहा गया है लेकिन मैं इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूं. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी. जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊंगा तब तक शांत नहीं बैठूंगा.’

ALSO READ: सैम पित्रोदा की विवादित टिप्पणी की RJD ने की निंदा, मनोज झा ने BJP को गिरिराज सिंह के बयान की दिलायी याद

तेजस्वी यादव दर्द से जूझ रहे..

बता दें कि कोसी-सीमांचल में हो रहे चुनावी जनसभा के दौरान का एक वीडियो कुछ दिनों पहले सामने आया था. जिसमें तेजस्वी यादव मंच से उतरने के दौरान सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं का सहारा लेते दिखे थे. वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया था कि वो असहनीय कमर दर्द से जूझ रहे हैं. राजद ने बताया कि तेजस्वी यादव 100 से अधिक चुनावी जनसभा कर चुके हैं. अनवरत रोड शो, जनसभा और इससे पहले बिहार में यात्रा पर रहे. कहीं गलत तरीके से पैर रखने के कारण वो इस दर्द का शिकार बन गए. हाल में पटना के IGIMS अस्पताल में तेजस्वी यादव ने MRI भी कराया. व्हील चेयर के जरिए वो अस्पताल पहुंचे थे.

शाहनवाज हुसैन ने ली चुटकी

वहीं भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव को हेल्थ टिप्स दिए हैं. वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा पीएम मोदी के लिए दिए बयान पर उन्होंने चुटकी भी ली है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव की तबीयत इन दिनों नासाज है. जबसे उन्होंने पीएम मोदी को बूढ़ा कहा तबसे वो बीमार पड़े हैं. शाहनवाज हुसैन ने उन्हें प्राणायाम, योगा वगैरह करने की सलाह दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें