तेजस्वी यादव ने दिल्ली में CBI के सवालों का किया सामना, गिरफ्तारी को लेकर सबकुछ हो चुका है साफ, पढ़िए..
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज दिल्ली में सीबीआई के सवालों का सामना किया. जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में घिरे तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली थी. याचिका खारिज होने के बाद अब आज शनिवार को वो सीबीआई दफ्तर गए.
Land For Job Scam: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज शनिवार को सीबीआई दफ्तर में हाजिर हुए. जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में नयी दिल्ली स्थित सीबीआई के दफ्तर में तेजस्वी की पेशी हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें शनिवार को ही सीबीआई के समक्ष पेश होने की सलाह दी थी. 16 मार्च को दिल्ली हाइकोर्ट में जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की अदालत में उन्हें शनिवार को सीबीआइ के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था.तेजस्वी यादव की याचिका पर इस दिन सुनवाई हुई थी.
कोर्ट ने नहीं दी थी तेजस्वी को राहत
बता दें कि सीबीआइ तीन बार तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है. तेजस्वी के वकील ने 15 मार्च को सीबीआइ के समन के खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. 16 मार्च को इसकी सुनवाई हुई और कोर्ट ने 25 मार्च शनिवार को सीबीआइ के समक्ष जाने को कहा. जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआइ ने तेजस्वी के पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रखी है और आरोप पत्र भी दायर किया है. इसी मामले में तेजस्वी से भी पूछताछ हुई है.
गिरफ्तारी की आशंका जताई थी
बीते तारीख की सुनवाई में तेजस्वी यादव के वकील ने ये दलील कोर्ट में दी थी कि तेजस्वी यादव अगर सीबीआई के दफ्तर गए तो पूछताछ के नाम पर बुलाकर उन्हें गिरफ्तार करने की आशंका है. जिसके बाद सीबीआई की ओर से पक्ष रख रहे वकील ने आश्वस्त किया था कि इस महीने तेजस्वी को गिरफ्तार करने की कोई बात नहीं है. दरअसल, वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ संभव नहीं है क्योंकि कुछ कागजात तेजस्वी के सामने रखे जाएंगे जिसपर उन्हें जवाब देना है.
Also Read: Bihar Breaking News Live: दिल्ली पहुंचे तेजस्वी, आज CBI के समक्ष हो सकते हैं पेश
तेजस्वी का नाम FIR में नहीं
जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने नौकरी के बदले जमीन मामले में जो एफआइआर दर्ज की है उसमें तेजस्वी यादव का नाम नहीं है. नौकरी के बदले जमीन मामले में वो एक बंगले को लेकर मुसीबत में घिरे हैं. हाल में ही इडी ने तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी. वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व लालू यादव से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी. मीसा भारती समेत लालू दंपति को जमानत मिल चुका है.
Published By: Thakur Shaktilochan