PHOTOS: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल..

बिहार के सहरसा पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जोरदार स्वागत किया गया. उनका स्वागत चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया. वहीं रास्ते में फूल बरसाए गए. देखिए कोसी क्षेत्र पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम की खास तस्वीरें...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 9, 2023 11:36 AM
undefined
Photos: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल.. 8

Tejashwi Yadav Photos: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को कोसी-सीमांचल पहुंचे. बिहार के सहरसा में युवा राष्ट्रीय जनता दल के एक कार्यक्रम में युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का चांदी के मुकुट से जोरदार स्वागत किया. बताते चलें कि बिहार के सहरसा में युवा राजद की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित हो रही है. बैठक में युवा राजद के जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर विशेष चर्चा हो रही है.

Photos: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल.. 9

Tejashwi Yadav Photos: युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रधान महासचिव एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के राज्य स्तरीय बैठक में रविवार को सहरसा प्रेक्षागृह पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी के युवा नेताओं को संबोधित किया. इससे पहले परिसदन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. परिसदन में घंटों पार्टी के वरीय नेताओं, मंत्री, विधायक से वार्ता की. जिसके बाद खुले वाहन से प्रेक्षागृह के लिए रवाना हुए.

Photos: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल.. 10

Tejashwi Yadav Photos: रास्ते में जहां एक ओर हजारों की संख्या में प्रमंडल की आंगनबाड़ी सेविका अपनी मांगों को लेकर कतारबद्ध होकर मांग कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ दर्जनों जेसीबी में उपर चढ़कर उत्साहित युवा उनपर फूल बरसाते रहे.

Photos: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल.. 11

Tejashwi Yadav Photos: प्रेक्षागृह में युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से देश भर में जाति जनगणना की मांग करते, कमरतोड़ महंगाई, नयी शिक्षा नीति के विरोध में दूसरे चरण की आंदोलन का शंखनाद किया.

Photos: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल.. 12

Tejashwi Yadav Photos: तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते कहा कि इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर गये हैं. मेक इन इंडिया का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इंडिया नाम से भी अब कतराते हैं. बड़ी ताकत एकजुट हुई तो प्रधानमंत्री को डर लगना शुरू हो गया. भाजपा बिहार से सबसे ज्यादा डरती है. खासकर लालू यादव से उन्हें डर लगता है. जिस कारण उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

Photos: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल.. 13

Tejashwi Yadav Photos: आयुक्त कार्यालय के पीछे बने संप हाउस में रविवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार द्वारा जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 175 करोड़ की राशि की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन एवं लोकार्पण किया.

Photos: सहरसा में तेजस्वी यादव को देखने उमड़ी भीड़, चांदी के मुकुट से स्वागत, बरसाए गए फूल.. 14

Tejashwi Yadav Photos: कार्यक्रम स्थल पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया. साथ ही नगर निगम महापौर बैन प्रिया, उप महापौर उमर हयात ने पाग एवं दुपट्टा से सम्मानित किया. जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने उप मुख्यमंत्री को बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, बुडको द्वारा निर्मित नगर निगम के स्टार्म वॉटर ड्रेनेज स्कीम, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है. इन योजनाओं से जिले का विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version