तेजस्वी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, राघोपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत करने गए थे डिप्टी सीएम
बिहार के बिदुपुर में 169.61 लाख रुपये लागत से तैयार बिदुपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुभारंभ किया. इसी के साथ गंगा के फिल्टर किये हुए पानी की आर्सेनिक प्रभावित 28 पंचायतों के 30 हजार घरों में सप्लाई शुरू हो गयी.
बिहार के बिदुपुर में 169.61 लाख रुपये लागत से तैयार बिदुपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुभारंभ किया. इसी के साथ गंगा के फिल्टर किये हुए पानी की आर्सेनिक प्रभावित 28 पंचायतों के 30 हजार घरों में सप्लाई शुरू हो गयी. साथ ही उन्होंने बिदुपुर प्रखंड के 23 एवं राघोपुर प्रखंड के 14 समेत 37 सड़कों के नवीनीकरण का कार्यारंभ भी किया. मगर इस दौरान बड़ी अजीब स्थिति बन गयी. तेजस्वी के गाड़ी में बैठते ही, कुछ युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके साथ ही, जय श्रीराम और बाबा बागेश्वर के नारे लगाने लगे. इसके बाद उनका काफिला रामदौली खेल मैदान की ओर चला गया.
बिना किसी भेदभाव के होगा विकास: तेजस्वी
योजना का शुभारंभ करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है. यह क्षेत्र उनके माता-पिता का रहा है. अब उन्हें जो जिम्मेवारी यहां के लोगों ने सौंपी है, उसे बिना किसी भेदभाव के पूरा करना है. उन्होंने तेरसिया दियारा से सरायपुर होते हुए गंगा नदी किनारे बिदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश होते हुए नवानगर घाट तक लगभग पंद्रह किलोमीटर लंबी ऊंची सड़क का निर्माण कराने की भी घोषणा की. यह सड़क हाजीपुर-महनार मार्ग का विकल्प होगा. राघोपुर दियारा में डिग्री कॉलेज खोले जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सबका मान सबका सम्मान और सबके हित का कार्य करती है. सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.
Also Read: बिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
जनवरी में राघोपुर में 39 मार्गों का कार्यारंभ होगा
डिप्टी सीएम ने कहा कि लगभग 57 किलोमीटर मार्ग का कार्यारंभ किया गया है. जनवरी में राघोपुर में 39 मार्गों का कार्यारंभ किया गया था. सौ करोड़ से अधिक की राशि केवल ग्रामीण पथ के निर्माण में छह माह के अंदर खर्च किये गये. महुआ में मेडिकल कॉलेज, चकसिकंदर में इंजीनियरिंग कॉलेज भी स्थापित कराये गये. दियारा क्षेत्र में बाइस सौ करोड़ की लागत से रिंग रोड का निर्माण कराया जायेगा.
‘केंद्र सरकार एक-दूसरे के बीच नफरत फैला रही’
डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो करोड़ लोगों को प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा करने वाली केंद्र सरकार एक-दूसरे के बीच नफरत फैला रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. स्मार्ट सिटी बनाने का सपना भी पूरा नहीं हुआ. 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होगी. पीएचइडी मंत्री ललित यादव ने कहा कि बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ आम नागरिकों को मिलेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने डिप्टी सीएम का स्वागत पौधा देकर किया.