PHOTOS: तेजस्वी यादव ने पटना में पुल के नीचे बने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- खेल पर फोकस करें बच्चे
पटना में फ्लाईओवर के नीचे बने नए बैडमिंटन कोर्ट का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेरविवार को उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन और क्रिकेट भी खेला.
पटना के आर ब्लॉक के पास फ्लाईओवर के नीचे रविवार की देर शाम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ पटना की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी और पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर राजद नेता मनोज झा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें.
तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि टैलेंट कहीं से भी आ सकता है. राज्य में खेल की सुविधा देने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. बच्चों को चाहिए कि वह खेलकूद पर फोकस करें . मोबाइल आदि का काम इस्तेमाल करें.
डिप्टी सीएम ने इस दौरान कोर्ट में बैडमिंटन और क्रिकेट भी खेला. उन्होंने कहा कि शहर में घर से बाहर खेलेने के लिए लोगों को बहुत काम ऑप्शन मिलता है. ऐसे में शहर के ज्यादा से ज्यादा स्पेस को अच्छे से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह में खेलने का कॉन्सेप्ट अच्छा है.
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव से एक महिला ने रोते हुए किसी मुद्दे पर मदद मांगी. जिसके बड़ उप मुख्यमंत्री ने उसकी समस्या के समाधान के लिए तत्काल निर्देश दिये
वहीं उप मुख्यमंत्री ने नियाजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के संदर्भ में कहा है कि इस मसले पर समय आने पर बातें होंगी. सभी का ध्यान रखा जायेगा. मुख्यमंत्री और महागठबंधन की सरकार सबों का ख्याल रखेगी.
तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता विजय सिन्हा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद स्वाभिमानी नेताओं की जगह है. उन्होंने भाजपा पर कई कटाक्ष किये और कहा कि भाजपा में सिर्फ एक आदमी बोलता है. बाकी सब हां में हां मिलाते हैं. वहां तो राजतंत्र चल रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद जनहित का काम करती है. भाजपा नफरत फैलाने वाली पार्टी है.
Also Read: PHOTOS: त्योहारी सीजन को देखते हुए पटना के ज्ञान भवन में लगा मेला, 220 स्टॉलों पर उपलब्ध हैं कई अनोखे आइटम