बिहार: तेजस्वी ने फिर अपने क्रिकेट के दिनों को किया याद, कहा- अब पारदर्शिता से खिलाड़ियों के लिए होगा काम
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हो रहे दो दिवसीय स्पोर्टस कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को किया. इसके लिए ज्ञान भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हो रहे दो दिवसीय स्पोर्टस कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को किया. इसके लिए ज्ञान भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा 19 और 20 मार्च को किया जा रहा है. इसमें देशभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (Bihar State Sports Authority) के लोगो का अनावरण भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये खुशी का क्षण है. बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. हम यहां तक पहुंचे खुशी है. ये अंत नहीं शुरुआत है. काफी लंबा रास्ता तय करना है.
स्पोर्टस के विकास का रोड मैप तैयार: तेजस्वी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेस्वी यादव ने कहा कि बिहार में स्पोर्ट्स को लेकर एक अच्छा माहौल और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का प्रयास है. इसके लिए रोड मैप तैयार है. इसको बढ़िया ढंग से जमीन पर उतारना है. हम क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके है, इसलिए खेल के लिए खास जगह, खेल में हमारी रुचि है. बाहर जाके लगता है ये बिहार में क्यों नहीं हो सकता. महागठबंधन के सरकार में काम करने का मौका मिला. स्पोर्ट्स अथॉरिटी रजिस्टर्ड नहीं था, तो आगे कैसे काम करते, इसलिए बेस्ट पॉलिसी बनाने पर भी आगे नहीं बढ़ रहा था. इसलिए जल्दी सीएम को कहने पे स्पोर्ट्स पॉलिसी पास हो गया. स्पोर्ट्स पॉलिसी में खास बात निकलके आई है कि मेडल लाइए नौकरी लीजिए. लोग गड़बड़ करता है, चंदा मांगता है, इसलिए अब पोर्टल लॉन्च किया है, इसमें ट्रांसपेरेंसी है.
एक साल के अंदर किया नेशनल इवेंट: रवीन्द्रण शंकरण
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कारण ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण इंडिपेंडेंट बॉडी बन सकता है. हम स्कूल में भी बच्चों का खेल के प्रति उत्साह बढ़ाते हुए मैडेल से लेकर कैश रिवार्ड तक दे रहे हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एक साल में ही, नेशनल लेवल इवेंट कर रहे है. सरकार की योजना है कि मेडल लाने वाले बच्चों को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसका बच्चों को लाभ मिलेगा. दो दिवसीय स्पोर्ट्स कान्क्लेव में देश भर के आए प्रसिद्ध ओलंपिक खिलाड़ी प्रशिक्षक खेल विशेषज्ञ और खेल प्रबंधक सुझाव देंगे. इसके आधार पर हम नई खेल नीति के दिशा निर्देश और अनुपालन सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल से खेलो मिलके जीतो हमारा नारा है.
ओलंपिक तक पहुंचेगे बिहार के खिलाड़ी: जितेंद्र राय
बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हम सब ये चाहते हैं. राज्य के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अगर हम खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण और व्यवस्था देगे तो वो बिहार का नाम रौशन करेंगे. हम खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे. आने वाले दिन में ओलंपिक में बिहार का खिलाड़ी शामिल होगा, उम्मीद करते है. हम खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
रिपोर्ट: साक्षी शिवा