15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tejashwi Yadav ने सहरसा में उग्रतारा महोत्सव का किया शुभारंभ, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

Tejashwi Yadav ने शुक्रवार को सहरसा में उग्रतारा महोत्सव का उद्घाटन किया है. उग्रतारा महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम का आयोजन राजकमल क्रीड़ा मैदान में किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Tejashwi Yadav ने शुक्रवार को सहरसा में उग्रतारा महोत्सव का उद्घाटन किया है. उग्रतारा महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम का आयोजन राजकमल क्रीड़ा मैदान में किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे लिए उग्रतारा भगवती आराध्य हैं और पूजनीय हैं. यहां देश विदेश से श्रद्धालु आते है. एक साथ वैदिक और बौद्धकालीन रूप का दर्शन वहां स्थापित छोटी छोटी मूर्तियों से हो जाता है. तारा माई को प्रणाम एवं महोत्सव की सफलता के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. इस कार्यक्रम की फोटो उन्होंने ट्वीटर पर शेयर किया है.

मैथली में किया संबोधित

तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में पहले लोगों को मैथली में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव पर मंदिर परिसर में उपस्थित भए हम अपना कें भाग्यशाली बुझलहुं. कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था. वहां मौजूद जनसमुह को संबोधित करते हुए उन्होंने गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही, अपने तीन महीने के कार्यकाल में किए काम को भी गिनाया.


कई गायकों ने किया कार्यक्रम को संबोधित

कार्यक्रम में विनोद राठौड़ ने अपना गायन पेश किया. इसपर दर्शक झूम उठे. उनके साथ मुंबई की मशहूर गायिका रूपम राम्या ने भी युगलबंदी पेश की. आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विद्वानों द्वारा भगवती उग्रतारा और मंडन मिश्र से जुड़े विषयों पर शोध व्याख्यान दिया जाएगा.

खबर अपडेट होगी…..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें