तेजस्वी यादव ने किया बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन, तीन दिनों तक कैलाश खेर समेत कई दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को तीन दिनों तक चलनेवाले बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री भी मंच पर मौजूद थे. तीन दिनों तक चलनेवाले इस बौद्ध महोत्सव में सूफी गायक कैलाश खेर समेत कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 8:09 PM

गया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को तीन दिनों तक चलनेवाले बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री भी मंच पर मौजूद थे. तीन दिनों तक चलनेवाले इस बौद्ध महोत्सव में सूफी गायक कैलाश खेर समेत कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बोधगया व गया के लोगों के बीच इस महोत्सव को लेकर खासा उत्साह है. लोग दूर-दूर से इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए आये हैं.

विदेशी कलाकार भी देंगे प्रस्तुति 

तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विदेशी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. स्थानीय कलाकार दिन में प्रस्तुति देंगे, जबकि बाहर के आये कलाकारों की प्रस्तुति रात में होगी. इसके अलावा 9 राज्यों का ग्राम श्री मेला भी आयोजित किया गया है. इस मेले में भारत के 9 राज्यों की ओर से अपने अपने राज्य के उत्पाद का स्टाल लगाया गया है. तेजस्वी यादव ने आज ग्राम श्री मेला का भी जायज़ा लिया.

तेजस्वी यादव ने किया बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन, तीन दिनों तक कैलाश खेर समेत कई दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति 2
दो साल बाद हो रहा आयोजन  

दो वर्ष बाद गया में बौद्ध महोत्सव मनाया जा रहा है. कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा था. अब कोरोना जैसी समस्या नहीं है. तो सब कुछ पटरी पर लौट चुका है. दलाईलामा भी करीब एक माह के प्रवास के बाद गया से लौट चुके हैं. जनवरी माह में ही लाखों बौद्ध श्रद्धालु गया आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version