Bihar: तेजस्वी यादव समेत दस मंत्रियों को मिले आप्त सचिव,प्रीतम कुमार बने उपमुख्यमंत्री प्राइवेट सेक्रेटरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत दस मंत्रियों को आप्त सचिव (Private secretary) मिल गए हैं. प्रीतम कुमार को तेजस्वी यादव का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया है. अधिसूचना सामान्य प्रशासन के द्वारा जारी की गयी है. साथ ही, समाज कल्याण विभाग के उपसचिव सुमित कुमार को नवगछिया का एसडीओ बनाया गया है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित बिहार सरकार के दस मंत्रियों के लिए आप्त सचिव की पदस्थापना कर दी गयी है. सामान्य प्रशासन की अधिसूचना के मुताबिक प्रीतम कुमार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संजीव कुमार को संजय कुमार झा, अंजनी कुमार को श्रवण कुमार, पूर्णेन्दु कुमार को सुमित कुमार सिंह, लालबाबू सिंह को शीला कुमारी, डॉ नंदलाल आर्य को डॉ संतोष कुमार सुमन, नवीन को विजय कुमार चौधरी, नलिन कुमार को लेशी सिंह, अमित कुमार को जयंत राज और मो इश्तेयाक अजमल को मंत्री सुनील कुमार का आप्त सचिव बनाया गया है. वहीं, समाज कल्याण विभाग के उपसचिव सुमित कुमार को नवगछिया (भागलपुर) का एसडीओ बनाया गया है.
विशेष न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी बने तीन जज
सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत अनन्य विशेष न्यायालयों में उन्हीं के जिले में पीठासीन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है. इनमें अमिताभ चौधरी को मुजफ्फरपुर, अनंदिता सिंह को जहानाबाद और प्रमोद कुमार पंकज को भागलपुर में तैनाती की गयी है.
एन सरवण को गन्ना उद्योग के सचिव का प्रभार
गन्ना उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल 12 सितंबर से 23 सितंबर तक अवकाश में रहेंगे. इस अवधि में कृषि विभाग के सचिव एन सरवण कुमार गन्ना उद्योग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.