तेजस्वी यादव व्हील चेयर के सहारे IGIMS अस्पताल पहुंचे, जानिए चुनाव प्रचार के बीच किस तकलीफ से जूझ रहे..

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हो रहा है. बुधवार से चौथे चरण के मतदान के लिए तमाम सियासी दलें अपनी-अपनी ताकतें झोंकेगी. बिहार में 40 सीटों पर घमासान हो रहा है और एनडीए व महागठबंधन जीत के लिए अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही है. प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं व […]

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 7, 2024 12:47 PM
an image

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हो रहा है. बुधवार से चौथे चरण के मतदान के लिए तमाम सियासी दलें अपनी-अपनी ताकतें झोंकेगी. बिहार में 40 सीटों पर घमासान हो रहा है और एनडीए व महागठबंधन जीत के लिए अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही है. प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं व रोडशो वगैरह किए जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अबतक 100 से अधिक जनसभाएं कर ली हैं. वहीं इस दौरान उनकी तबीयत भी थोड़ी बिगड़ी है. जिसकी वजह से उन्हें पटना के IGIMS अस्पताल लेकर जाया गया.

तेजस्वी यादव को चलने में हो रही तकलीफ

हाल में ही तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें कोसी-सीमांचल क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वो असहज दिखे. मंच से उतरने के दौरान उन्हें सुरक्षकार्मियों व कार्यकर्ताओं के कंधे का सहारा लेना पड़ गया. उन्हें पैदल चलने में काफी तकलीफ हो रही है. जिसके बाद राजद और खुद तेजस्वी यादव की ओर से ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी गयी थी कि लगातार हो रहे कार्यक्रमों के बीच उन्हें कमर दर्द की शिकायत हो गयी है और उस दर्द से जूझते हुए वो अपनी जनसभाएं कर रहे हैं.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार में महिला वोटरों का ये हुजूम देखिए, तीसरे चरण में भी ताबड़तोड़ वोट करने बूथों पर पहुंचीं..

तेजस्वी यादव को क्या है समस्या?

वहीं सोमवार की देर शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पटना के IGIMS अस्पताल लाया गया. कमर में बढ़ते दर्द को लेकर MRI कराने के लिए उन्हें अस्पताल लाया गया. मिल रही जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव के स्पाइनल सेगमेंट में पिछले दस दिनों से लगातार दर्द है. विगत 4 दिनों से इस दर्द में बढ़ोतरी हुई है और ये असहनीय हो चुका है. बताया जा रहा है कि चुनावी सभाओं में और हेलीकॉप्टर पर लगातार चढ़ने व उतरने के क्रम में अथवा किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर कहीं उनका पैर असंतुलित हुआ और वो इस पीड़ा से अब जूझ रहे हैं.

इंजेक्शन लेकर कर रहे प्रचार

तेजस्वी यादव 105 से अधिक जनसभाएं अबतक कर चुके हैं और उन्होंने अपने किसी कार्यक्रम को अभी टाला नहीं है. वो दर्द निवारक दवाएँ और इंजेक्शन लेकर प्रचार करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाम होते-होते जब वो तीन से चार सभाएं कर लेते हैं तो यह दर्द काफी अधिक बढ़ जा रहा है.

Exit mobile version