भागलपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के आदेश उपरांत सोमवार को पटना से पहुंची टीम का मंगलवार को भी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस टीम में शामिल राज्य स्वास्थ्य समिति की डाॅ शालिनी सिन्हा, केयर इंडिया के डाॅ पंकज मिश्रा व शिल्पा गांधी शामिल है. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल की कमी को एक एक कर देखा. इस दौरान टीम के साथ डीपीएम फैजान असरफी, आरपीएम रूप नारायण शर्मा, जिला गुणवत्ता पदाधिकारी डाॅ प्रशांत कुमार, हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर, लेखापाल आदित्य कुमार दास, राहुल कुमार साथ थे.
सुबह करीब ग्यारह बजे टीम के सभी सदस्यों ने सदर अस्पताल परिसर एवं चहारदीवारी का जायजा लिया. टीम ने अस्पताल परिसर के अंदर सड़क को बनाने की बात कही. चहारदीवारी के आसपास घास, गंदगी देख कर इसे साफ कराने का आदेश टीम के सदस्यों ने दिया. टीम के सदस्यों ने ओपीडी का भी निरीक्षण किया. यहां विभिन्न विभाग में बने शौचालय को भी देखा.
टीम के सदस्यों ने लाइट साइन बोर्ड जल्द से जल्द लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा.
टीम के सदस्य को आदेश है की सदर अस्पताल में क्या क्या कमी है इसकी जानकारी लेकर रिपोर्ट दे. जिसके बाद टीम नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स के मानक की कसौटी पर सदर अस्पताल की व्यवस्था को जांच रही है. सदस्यों के पास इसकी सूची है जिसकाे देख कर कार्य किया जा रहा है.
ओपीडी में आने वाले मरीजों को पेयजल मिले, इसपर भी टीम का फोकस रहा. ओपीडी में प्रभात खबर की ओर से आरओ उपलब्ध कराया गया है. इसे देख टीम के सदस्य खुश हुए आैर कहा यह बेहतर कार्य किया गया है. इससे सीधे मरीजों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही टीम के सदस्यों ने कहा कि आरओ के पास ग्लास भी सदर अस्पताल प्रबंधन एक रखे, जिससे मरीज आसानी से पानी सेवन कर सके. आरओ मशीन का पानी ओपीडी के बाहर निकल जाये, इसकी व्यवस्था करे, साथ ही यहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे.
बुधवार दोपहर बात टीम के सदस्य एवं सदर अस्पताल प्रशासन के सभी अधिकारियों बैठक करेंगे. इससे अस्पताल के अंदर जो जो कमी है और जो बेहतर है इसके बारे में चर्चा होगी. जिसके बाद टीम विस्तार से रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसी रिपोर्ट को राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंप दिया जायेगा. जिसके बाद साठ दिन के अंदर जो कार्य हो सकता है उसे पहले किया जायेगा.