तेजस्वी यादव अकेले बुखार उतार रहा है, बाकी हम विसर्जन कर देंगे, लालू प्रसाद ने साधा सरकार पर निशाना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दो टूक कहा है कि चुनाव में अकेले तेजस्वी यादव विपक्षी पार्टियों का बुखार उतार रहे हैं. बाकी बचे का हम विसर्जन कर देंगे. पिछले विधानसभा में, मैं अस्वस्थ था. ये लोग हमको जेल में भी रखे थे.
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दो टूक कहा है कि चुनाव में अकेले तेजस्वी यादव विपक्षी पार्टियों का बुखार उतार रहे हैं. बाकी बचे का हम विसर्जन कर देंगे. पिछले विधानसभा में, मैं अस्वस्थ था. ये लोग हमको जेल में भी रखे थे. हम दो चुनाव मिस कर गये. हालांकि अब बाय इलेक्शन हो रहा है. हम यहां आ गये हैं.
पटना में मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राजद नेता लालू प्रसाद ने कहा कि बिहारवासियों का मोह हमें अपने घर बिहार खींच कर ले आया है. ऐसा महसूस हुआ की मतदाता हमको बुला रहे है. तो हम ठीक हो गये. मैं बुधवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनो जगहों पर मतदाताओं को नमन करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रचार प्रसार के संदर्भ में पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनको छटपटी ले लिया है. मालूम हो गया है की धरती खिसक गयी है. उनको अंदाजा हो गया है कि वे कहां कहां खड़े हैं. महंगाई जान मार रही है,डीज़ल घी से महंगा गया है.
ये दो सीट का बहुत महत्व है निश्चित तौर पर उनके यहां भगदड़ मचेगा, हमलोग सरकार बनाएंगे, बेमानी का गठबंधन कब तक चलेगा.
नीतीश कुमार को भाजपा और नरेंद्र मोदी आसमान पर चढ़ा दिया, वो तो प्रधानमंत्री मटेरियल है, सब नारा लगा रहा था देश का पीएम कैसा हो नीतीश जैसा हो.
बेमानी का गठबंधन कब तक चलेगा. हमसे ज्यादा कांग्रेस को कौन मदद किया, हम देश की जनता विकल्प चाहती है. ये जो बोल रहे है वो सब छुटभैया नेता सब है अपना नौकरी कर रहा है.