राजश्री यादव के साथ गोपालगंज जा रहे हैं तेजस्वी यादव, थावे मंदिर के सौंदर्यीकरण का करेंगे शिलान्यास

लालू परिवार का पैतृक घर गोपालगंज जिले में ही है. राजश्री और तेजस्वी शादी के बाद अब तक बिहार में पटना के बाहर नहीं गये हैं. ऐसे में पहली बार राजश्री बिहार के किसी जिले में जा रहीं हैं. तेजस्वी और राजश्री के गोपालगंज आने की सूचना से लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में खुशी का माहौल है.

By Ashish Jha | October 18, 2023 7:43 PM
an image

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव की छोटी बहू राजश्री यादव पहली बार गोपालगंज जा रही हैं. अपने पति और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ वो गुरुवार गोपालगंज जाएंगी. लालू परिवार का पैतृक घर गोपालगंज जिले में ही है. राजश्री और तेजस्वी शादी के बाद अब तक बिहार में पटना के बाहर नहीं गये हैं. ऐसे में पहली बार राजश्री बिहार के किसी जिले में जा रहीं हैं. तेजस्वी और राजश्री के गोपालगंज आने की सूचना से लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में खुशी का माहौल है. वैसे अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि गोपालगंज यात्रा के दौरान तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री को अपने गांव ले जायेंगे या नहीं, लेकिन फुलवरिया से काफी लोग थावे स्थान आने की बात कह रहे हैं.

थावे मंदिर में करेंगे पूजा

जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी पत्नी राजश्री के साथ थावे दुर्गा मंदिर पहुंचेंगे. दोनों यहां थावे भगवती की पूजा पाठ करने के बाद थावे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे. गोपालगंज में डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी की माने तो 57 करोड़ रुपये की लागत से थावे दुर्गा मंदिर का सौंदर्यीकरण होना है. इसके साथ कई अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास होना है. तेजस्वी यादव पत्नी राजश्री यादव के साथ गुरुवार को हेलीकॉप्टर से थावे पहुंचेंगे. यहां वो योजनाओं का विधिवत शिलान्यास करेंगे. तेजस्वी के आगम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

Also Read: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने खुद को बताया बिहार की बेटी, बोलीं- हमारे पूर्वजों की भी रही है ये भूमि

जनसभा को करेंगे संबोधित

स्थानीय राजद नेता का कहना है कि तेजस्वी सुबह साढ़े 8 बजे थावें पहुंचेंगे. इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सौंदर्यीकरण कार्य के साथ-साथ अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. तेजस्वी यादव यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. होमगार्ड ग्राउंड में मंच निर्माण कराया जा रहा है. थावे टोल प्लाजा के पास हेलीपैड बनाया गया है. अब तक की सूचना के अनुसार जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से ही वापस पटना लौट जाएंगे.

Exit mobile version