बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जापान के दौरे पर हैं. इस दौरान टोक्यो में उन्होंने बुधवार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम बैठकें की हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार के पर्यटन मंत्री भी हैं और इसलिए वो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जापान पहुंचे हैं.
अपने जापान दौरे पर तेजस्वी यादव ने सबसे पहले जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज से मुलाकात की. राजदूत से हुई मुलाकात के बारे में तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि बिहार के बौद्ध सर्किट को बढ़ावा देने के लिए मेरी जापान यात्रा पर जापान में भारत के राजदूत श्री सिबी जॉर्ज के साथ सार्थक बातचीत हुई है.
तेजस्वी यादव 24 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच जापान दौरे पर गए हैं. इस दौरान वह बिहार में पर्यटन विकास को लेकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. बुधवार को भी वो टोक्यो में टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों के साथ बिहार पर्यटन रोड शो में शामिल हुए.
टूर और ट्रैवल ऑपरेटरों का यह रोड शो बिहार में बौद्ध और अन्य धार्मिक सर्किट, विरासत सर्किट, इको सर्किट और बड़ी संख्या में ऐतिहासिक स्मारकों, खंडहरों, मंदिरों और जंगलों के रूप में बिहार के पर्यटन आकर्षणों की विस्तृत श्रृंखला को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.
तेजस्वी यादव अपने इस जापान दौर के दौरान बिहार में पर्यटन के विकास के लिए निवेश लाने की कोशिश करेंगे. क्योंकि बिहार भगवान बुद्ध की धरती है, ऐसे में जापान के लोगों का यहां आध्यात्मिक रिश्ता है. इसके लिए तेजस्वी यादव कई लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
बिहार के बोधगया में भगवान बुद्ध ने बोधि वृक्ष ने नीचे ज्ञान प्राप्त किया था. इसलिए गया बौद्ध धर्म माने वाले लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण जगह है और जापान में बौद्ध धर्म मानने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. इसलिए जापान के लोगों को बिहार से गहरा नाता है.
Also Read: PHOTOS: पटना में जय श्री राम के जयकारे के बीच हुआ रावण का दहन, सीएम और राज्यपाल ने उतारी आरती