14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुझे भ्रष्टाचार से एलर्जी, रिश्वतखोरी भी बर्दाश्त नहीं..’ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बोले तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 60 दिनों का मोहलत दिया है. वहीं भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये हैं.

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार आधी रात को राजधानी पटना के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. अस्पतालों में उन्होंने व्यापक तौर पर लापरवाही देखी तो कर्मियों पर जमकर बरसे. वहीं अगले ही दिन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठकें की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कड़े निर्देश दिये.

भ्रष्टाचार से एलर्जी…

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और जिलों के सीएस के साथ बैठक में तेजस्वी यादव ने अपने इरादे साफ जता दिये. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार से एलर्जी है. स्वास्थ्य विभाग में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता, रिश्वतखोरी और करप्शन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने इशारे ही इशारे में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी निशाना साधा.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला

बैठक में तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिये पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले की तरह वो स्कोर नहीं पूछेंगे. बल्कि परफार्मेंस के आधार पर सेवा का मूल्यांकन करेंगे. वहीं समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया कि मुख्यालय स्तर पर कार्यों की मॉनीटरिंग की जाए.

Also Read: नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को दिया था ये सुझाव, बरसे तो कहा- ये बस प्रचार का एक्सपर्ट, ABC भी नहीं पता
60 दिनों का मोहलत दिया

तेजस्वी यादव ने सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अधिकारियों व डॉक्टरों को 60 दिनों का मोहलत दिया है. सभी जिलों के सभी अस्पतालों में जांच व दवा सहित इलाज के सभी मानकों को पूरा करने का भी टास्क सौंपा है. जिला व बड़े अस्पतालों में 24 घंटे उचित स्टाफ के साथ हेल्प डेस्क और कंप्लेन डेस्क बनाने का निर्देश उन्होंने बैठक में दिया.

रात 12 बजे अचानक अस्पताल पहुंच गये तेजस्वी

बता दें कि तेजस्वी यादव मंगलवार रात 12 बजे अचानक पटना के पीएमसीएच व कुछ अन्य अस्पताल पहुंच गये. अपनी पहचान छुपाकर गये तेजस्वी यादव ने चेहरे पर मास्क व सिर पर टोपी लगा रखी थी. अधिकतर कर्मी उन्हें एकबार में पहचान नहीं सके थे. जानकारी हुई तो अस्पताल में अफरातफरी मच गयी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें