13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले तेजस्वी यादव, इन मुद्दों पर हुई दोनों में बातचीत

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की है. इस मुलाकात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर दी है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के भी कुछ अंश साझा किये हैं.

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की है. इस मुलाकात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर दी है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के भी कुछ अंश साझा किये हैं. तेजस्वी यादव ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के दौरान वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है. भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी को मिलकर देश को बचाना है. तेजस्वी यादव ने सोमवार को भी सोशल साइट पर काफी तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने पिता लालू प्रसाद के साथ मुलाकात की तस्वीरें जारी की थी. सिंगापुर से वापस लौटे लालू प्रसाद से मिलने तेजस्वी दिल्ली आये हैं.

इस मुलाकात के कई मायने

तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और यहां तक की पूरे देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है. हम सभी को मिलकर देश बचाना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज केंद्र के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरुरत है. इस काम को नीतीश कुमार पहले से ही कर रहे हैं. बीते साल ही उन्होंने भी केजरीवाल समेत कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की थी. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री से तेजस्वी के मुलाकात के कई मायने हो सकते हैं.


पार्टी को लक्ष्य साधने का मंत्र देंगे लालू 

बिहार के सियासी गलियारों में यह बात रह रह कर उठती रही है कि नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से पीएम फेस हो सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. बिहार में राजद और नीतीश के बीच डील पर भी राजनीतिक बयानबाजी होती रही है. कहा जाता है कि पीएम उम्मीदवार बनने के लिए ही नीतीश कुमार ने राजद का दामन फिर से थामा है. वैसे नीतीश कुमार के नाम पर राजद भी सकारात्मक रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर राजद की ओर से भी मंथन किया जा रहा. अब तो लालू प्रसाद भी सिंगापुर से वापस लौट चुके हैं और वह पार्टी को लक्ष्य साधने का मंत्र देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें