बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से मिले Tejashwi Yadav, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी…
Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से मुलाकात की है. यह मुलाकात झारखंड के देवघर में हुई है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है.
Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से मुलाकात की है. यह मुलाकात झारखंड के देवघर में हुई है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जी से एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई.’
बता दें कि रवीना टंडन अपने बेटी राशा टंडन के साथ बाबा नगरी देवघर पहुंची थी. जहां उन्होंने बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर के पुजारी ने रवीना टंडन और उनकी बेटी को गर्भगृह में पूजा करवाई. मुंबई लौटते समय एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की. जिसका फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यूजर्स कमेंट बॉक्स में ले रहे मजे
बता दें कि तेजस्वी यादव के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा, ‘इस नौवीं फेल को कुछ समझ आया होगा कि रवीना ने क्या बोला है.’ तो वहीं एक यूजर्स ने लिखा कि जिस बॉलीवुड की सारी दुनिया दीवानी है, वो बॉलीवुड वाले तेजस्वी के दीवाने हैं. वहीं एक ने लिखा कि महोदय आपके लिए ये मिलन बहुत बड़ा है. आपको अभी पहचान की जरूरत है. आपके लिए रवीना टंडन एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी हैं. लेकिन, आप रवीना के लिए कुछ नहीं.
Also Read: 1 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन, 10 हजार धावक होंगे शामिल, साइना नेहवाल बढ़ाएंगी हौसला
चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए देवघर पहुंचे थे तेजस्वी
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों झारखंड में चुनावी दौरे पर हैं. देवघर समेत 6 सीटों पर आरजेडी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष देवघर पहुंचे थे. यहां से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान महागठबंध कोटे से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.